Advertisement
राजधानी की सामाजिक संस्था मुक्ति ने की पहल, 38 लावारिस शवों का हुआ अंतिम संस्कार
रांची: सामाजिक संस्था मुक्ति के तत्वावधान में रविवार को 38 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार जुमार नदी में किया गया. पूरे विधि-विधान से शवों का अंतिम संस्कार संस्था द्वारा कराया गया. संस्था के सदस्य खुद शवों के अंतिम संस्कार में सहयोग करते हुए दिखे. सुबह आठ बजे रिम्स के शीतगृह से शवों को निकालने का […]
रांची: सामाजिक संस्था मुक्ति के तत्वावधान में रविवार को 38 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार जुमार नदी में किया गया. पूरे विधि-विधान से शवों का अंतिम संस्कार संस्था द्वारा कराया गया. संस्था के सदस्य खुद शवों के अंतिम संस्कार में सहयोग करते हुए दिखे. सुबह आठ बजे रिम्स के शीतगृह से शवों को निकालने का कार्य शुरू हो गया था. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए जुमार नदी ले जाया गया. अधिकांश शव क्षत-विक्षत अवस्था में थे.
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में जिनकी मौत हो जाती है और शवों को शीतगृह में रखा जाता है, उन्हें केमिकल लगा कर रखा जाये, जिससे कि शव सही सलामत रहे और उन्हें शीतगृह से निकालने में दिक्कत नहीं हो. इस बार स्थानीय स्तर पर लोगों का सहयोग लेकर शवों का अंतिम संस्कार किया गया. इस कार्य में प्रवीण लोहिया, अतुल गेरा, संजय गुप्ता, हरिश नागपाल, सौरभ बथवावल, अमित अग्रवाल, आशीष भाटिया, सुदर्शन अग्रवाल, दीपक लोहिया, ए गरिधर एवं उज्ज्वल जैन सहित कई लोगों ने सहयोग किया. यह संस्था नियमित तौर पर लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करती है.
हरमू विद्युत शवदाह गृह को सौंपने की मांग
मुक्ति संस्था के पदाधिकारियों ने कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम के माध्यम से हरमू विद्युत शवदाह गृह को संस्था को सौंपने की मांग की. पदाधिकारियों ने कहा कि अगर संस्था को यह कार्य दे दिया जाये, तो वह और अच्छी तरह से शवों का अंतिम संस्कार करायेगी. कांके विधायक से रिम्स के शीतगृह में सही तरीके से शवों को रखने की मांग भी संस्था ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement