Advertisement
बदलेगा झामुमो का सांगठनिक ढांचा: शिबू सोरेन
रांची: झामुमो का सांगठनिक ढांचा बदलेगा. केंद्रीय समिति के सदस्यों की संख्या घटायी जा सकती है. इसके साथ ही पदाधिकारियों की संख्या भी घट सकती है. ग्रास रूट पर संगठन को मजबूत करने के लिए सांगठनिक ढांचा को और कारगर बनाया जायेगा. जिला से लेकर प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों की जवाबदेही और कार्य सुनिश्चित किये […]
रांची: झामुमो का सांगठनिक ढांचा बदलेगा. केंद्रीय समिति के सदस्यों की संख्या घटायी जा सकती है. इसके साथ ही पदाधिकारियों की संख्या भी घट सकती है. ग्रास रूट पर संगठन को मजबूत करने के लिए सांगठनिक ढांचा को और कारगर बनाया जायेगा.
जिला से लेकर प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों की जवाबदेही और कार्य सुनिश्चित किये जायेंगे. रविवार को पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ पार्टी नेताओं की बैठक हुई. 16 अप्रैल को जमशेदपुर में होने वाले महाधिवेशन के प्रस्ताव को लेकर चर्चा की गयी. महाधिवेशन के लिए बनायी गयी संविधान संशोधन कमेटी, राजनीति प्रस्ताव कमेटी और कार्यक्रम निर्धारण कमेटी के सदस्यों ने पार्टी अध्यक्ष के साथ चर्चा की.
इन तीनों कमेटियों में पार्टी की ओर से पांच-पांच सदस्य मनोनीत किये गये हैं. तीनों कमेटियों ने अपने सुझाव पार्टी सुप्रीमो को दिये. संविधान संशोधन कमेटी के संयोजक चंपई सोरेन और उसके सदस्यों की ओर से कई सुझाव आये. इसमें सदस्यता अभियान को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया.
पार्टी ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने के लिए कारगर तरीके से अभियान चलायेगी. राजनीतिक प्रस्ताव कमेटी के स्टीफन मरांडी की ओर से भी सुझाव आये. इसमें स्थानीयता और भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर राजनीति प्रस्ताव का खाका बनाने पर चर्चा हुई. कार्यक्रम निर्धारण कमेटी के नलीन सोरेन की ओर से भी सुप्रीमो के समझ सुझाव दिये गये. भावी कार्यक्रम का खाका तैयार किया गया. इन दोनों मुद्दे पर पार्टी आंदोलनात्मक रुख अख्तियार करेगी. हालांकि सारे विषय महाधिवेशन में चर्चा के लिए रखे जायेंगे. महाधिवेशन में आने वाले प्रतिनिधियों द्वारा भी सुझाव दिये जायेंगे, उसके बाद प्रस्ताव पारित किया जायेगा. रविवार को पार्टी सुप्रीमो श्री सोरेन के साथ स्टीफन मरांडी, रवींद्र महतो, जगन्नाथ महतो, हाजी हुसैन अंसारी, नलीन सोरेन, सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद पांडेय बैठे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement