रांची: पेयजल और स्वच्छता विभाग के मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया. उनका नेपाल हाउस सचिवालय पहुंचने पर अपर मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद, अभियंता प्रमुख शरदेंदु नारायण, मुख्य अभियंता बीके झा समेत अन्य ने स्वागत किया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री पटेल ने कहा कि विभाग में काम नहीं करनेवाले और फाइलों को दबा कर बैठनेवाले अभियंता और कर्मचारी सचेत हो जायें.
ऐसे पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि यदि मैं नगर विकास मंत्री रहता, तो शहरी जलापूर्ति योजनाओं के लिए पीएचइडी को पैसा नहीं देता. रांची शहरी जलापूर्ति मामले की पुनर्समीक्षा करने की बातें भी उन्होंने कहीं.
बाद में अपर मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद ने पीएचइडी मंत्री को कई जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विभाग में सिविल विंग के 34 प्रमंडल और यांत्रिक के नौ प्रमंडल हैं. 2013-14 में विभाग का बजट 365 करोड़ है, जबकि केंद्र से दो सौ करोड़ रुपये अतिरिक्त राशि झारखंड को मिलेगी. स्वच्छता अभियान के लिए 140 करोड़ भी अलग से पीएचइडी को मिलेंगे. पूरे झारखंड में चार लाख टय़ूबवेल हैं. उन्होंने कहा कि सरकार निर्मल भारत अभियान के तहत गांवों में स्वच्छता अभियान भी चला रही है. हालांकि, देश भर में झारखंड की स्थिति ठीक नहीं है.