रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तबीयत बुधवार को बिगड़ गयी. सीएम हाउस के चिकित्सक ने जांच की, तो उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था. उन्होंने इलाज की सलाह दी. इसके बाद सीएम शाम 5.30 बजे अपोलो इलाज के लिए गये. अपोलो में उन्होंने फिजिशियन डॉ पीएन सिंह व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज से जांच करायी. डॉ नीरज ने मुख्यमंत्री का इको किया.
उन्होंने इसे सामान्य बताया. रेडियोलॉजिस्ट डॉ जियाउर रहमान ने सीएम का अल्ट्रासाउंड किया. इसके बाद सीएम ने डॉ पीएन सिंह से जांच करायी. गौरतलब है कि पूर्व में श्री सोरेन का इलाज डॉ सिंह ही करते रहे हैं.
डॉ सिंह ने उन्हें ब्लड प्रेशर की दवा दी. साथ ही आराम करने की सलाह दी है. श्री सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी अपोलो पहुंची थीं. मौके पर निदेशक सईद अहमद अंसारी, डॉ पीडी सिन्हा आदि भी उपस्थित थे.