रांची: सीपीआइ के केंद्रीय सचिव व एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार की गिरफ्तारी का यूनियनों ने विरोध किया है. बताया गया है कि श्री कुमार को झूठे मामले में फंसाया गया है.
गिरफ्तारी के विरोध में ढोरी कोलियरी जीएम ऑफिस से फूसरो मोड़ तक लखन लाल महतो व चंद्रशेखर झा के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया.
विरोध में बरकासयाल खदान में कोयला उत्पादन ठप रहा. डकरा के एनके एरिया में प्रेमकुमार, दशरथ विश्वकर्मा के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. पिपरवार, झारखंड कोलियरी, केदला समेत अन्य कोलियरी में भी कामकाज ठप रहा.