Advertisement
झामुमो का महाधिवेशन 16 से
नयी जिला समितियों की घोषणा आज रांची : झामुमो का तीन दिवसीय महाधिवेशन जमशेदपुर के रीगल मैदान में 16 अप्रैल से आरंभ होगा. 18 अप्रैल तक महाधिवेशन चलेगा. इसकी तैयारी जोरों पर है. महाधिवेशन के प्रभारी चंपई सोरेन और रामदास सोरेन समेत पांच सदस्यीय टीम तैयारियों में जुटी हुई है. बताया गया कि प्रत्येक तीन […]
नयी जिला समितियों की घोषणा आज
रांची : झामुमो का तीन दिवसीय महाधिवेशन जमशेदपुर के रीगल मैदान में 16 अप्रैल से आरंभ होगा. 18 अप्रैल तक महाधिवेशन चलेगा. इसकी तैयारी जोरों पर है. महाधिवेशन के प्रभारी चंपई सोरेन और रामदास सोरेन समेत पांच सदस्यीय टीम तैयारियों में जुटी हुई है. बताया गया कि प्रत्येक तीन साल में एक बार महाधिवेशन होता है. पिछली बार दुमका में आयोजित किया गया था, इस बार जमशेदपुर में आयोजन होगा.
पहले दिन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम को आरंभ करेंगे.आंदोलन की रूपरेखा तय होगी: झामुमो के प्रवक्ता विनोद पांडेय ने बताया कि महाधिवेशन के लिए भूमि पूजन हो चुका है.साढ़े तीन हजार के करीब पार्टी को प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे, जो झारखंड, बिहार, बंगाल, ओड़िशा और तमिलनाडू से आयेंगे.
महाधिवेशन का एजेंडा तय करने के लिए 12 अप्रैल को ही संविधान समिति, राजनीतिक प्रस्ताव समिति और आगामी कार्यक्रम समिति की बैठक मोरहाबादी में होगी. श्री पांडेय ने बताया कि नये युग को देखते हुए पार्टी के संविधान में कुछ संशोधन संभव है. पार्टी अपना एजेंडा भी तय करेगी. भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ पार्टी पूरे राज्य में जोर-शोर से आंदोलन करेगी. महाधिवेशन के अंतिम दिन पार्टी की केंद्रीय समिति की घोषणा की जायेगी.
आज होगी समिति की घोषणा : पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि जिला समितियों का प्रारूप तय कर लिया गया है. 12 अप्रैल को नयी जिला समितियों की घोषणा कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि महाधिवेशन में छह हजार लोगों के तीन टाइम खाने-पीने की व्यवस्था होगी. साथ ही प्रतिदिन प्रेस ब्रीफिंग भी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement