Advertisement
पुलिस अधीक्षकों के साथ डीजीपी की बैठक 16 को
23 बिंदुओं पर डीजीपी करेंगे समीक्षा रांची : डीजीपी डीके पांडेय ने स्पेशल ब्रांच, सीआइडी, जैप, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के अधिकारियों व जिलों के एसपी की बैठक 16 अप्रैल को बुलायी है. बैठक सुबह नौ बजे से शुरू होगी. जानकारी के मुताबिक बैठक में कानून-व्यवस्था के अलावा 23 बिंदुओं की समीक्षा का जायेगी. पुलिस मुख्यालय […]
23 बिंदुओं पर डीजीपी करेंगे समीक्षा
रांची : डीजीपी डीके पांडेय ने स्पेशल ब्रांच, सीआइडी, जैप, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के अधिकारियों व जिलों के एसपी की बैठक 16 अप्रैल को बुलायी है. बैठक सुबह नौ बजे से शुरू होगी. जानकारी के मुताबिक बैठक में कानून-व्यवस्था के अलावा 23 बिंदुओं की समीक्षा का जायेगी. पुलिस मुख्यालय ने पहले चार अप्रैल को यह बैठक बुलायी थी, लेकिन किसी कारण से बैठक स्थगित करनी पड़ी थी.
मुख्यालय द्वारा 23 बिंदुओं की सूची संबंधित विभागों के प्रमुखों व जिलों के एसपी को उपलब्ध करा दी गयी है. जिसमें कहा गया है कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित मामलों पर दो-दो स्लाइड का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन तैयार करके लायेंगे. महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जैप व आइआरबी के जवानों की उपयोगिता की भी समीक्षा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement