24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच साल में राज्य को बनायेंगे समृद्ध : रघुवर दास

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पिछले एक साल में देश व राज्य की राजनीति ने नयी करवट ली है. 30 वर्षो के बाद केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त सरकार बनी. इधर, झारखंड में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. झारखंड सरकार ने अपने 100 दिन के कार्यकाल में […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पिछले एक साल में देश व राज्य की राजनीति ने नयी करवट ली है. 30 वर्षो के बाद केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त सरकार बनी. इधर, झारखंड में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. झारखंड सरकार ने अपने 100 दिन के कार्यकाल में भ्रष्टाचार मुक्त और जवाबदेह शासन देने का काम किया है.
सरकार के प्रति जनता का विश्वास जगा है.राज्य के हर कोने में विकास का काम होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड जैसा प्रदेश देश में कहीं नहीं है. राजनीतिक अस्थिरता के कारण प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण इस राज्य का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया. पांच वर्ष के अंदर झारखंड को समृद्धशाली प्रदेश बनाया जायेगा. कार्यकर्ता के अथक प्रयास की वजह से राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार बनी है. दो माह के अंदर कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान देने का काम किया जायेगा.
श्री दास ने कहा कि प्रशासन में राजनीतिक दखलअंदाजी कम होनी चाहिए. अगर कोई अफसर भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है, तो 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की जायेगी. विकास के काम में कार्यकर्ताओं को अहम भूमिका निभानी है. कार्यकर्ता संगठन और सरकार की कड़ी के रूप में काम करते हुए सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. श्री दास ने भरोसा दिलाया कि उनके कार्यकाल के दौरान पार्टी के ऊपर कोई कलंक और दाग नहीं लगेंगे.
कार्यकर्ताओं की बदौलत सबसे बड़ी पार्टी : रावत
प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. केंद्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनी. अब कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर गांव-गांव और जन-जन तक जायें.
भ्रामक प्रचार कर रहा है विपक्ष : सुदर्शन भगत
केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि भूमि अधिग्रहण पर विपक्ष लोगों को भ्रमित कर रहा है. लोगों को बरगलाने की कोशिश की जा रही है. देश के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण बिल जरूरी है. इससे किसान और गरीबों को लाभ मिलेगा.
.. तो सत्ता में बनी रहेगी भाजपा : निशिकांत दुबे
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनहित में काम कर रही है. विपक्ष भूमि अधिग्रहण बिल पर राजनीति कर रहा है. कार्यकर्ता जनता तक योजनाओं को पहुंचाने में सफल हो जाते हैं, तो भाजपा अगले 10 सालों तक सत्ता में बनी रहेगी.
भारत विश्व विजेता बनने की ओर अग्रसर : अर्जुन मुंडा
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने 10 माह के कार्यकाल में ठोस पहल की है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाजपा की शाख बढ़ी है. देश एक बार फिर से विश्व विजेता बनने की ओर से आगे बढ़ रहा है. केंद्र और राज्य में सरकार बनने के बाद पार्टी और कार्यकर्ताओं की चुनौती बढ़ी है.
कार्यकर्ता जनता के प्रति उत्तरदायी रहें. उन्होंने कहा कि काम के दौरान कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रतिकूल परिस्थितियां आयेंगी. विपक्ष जनता के बीच भ्रम फैला रहा है. कार्यकर्ता इसका मुंह तोड़ जवाब दें. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करें.
देश में सर्वाधिक सांसद और विधायक भाजपा के : रामलाल
राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल ने कहा कि सदस्यता की दृष्टि से भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. यही नहीं देश में भाजपा के सबसे अधिक सांसद, विधायक हैं. 13 राज्यों में भाजपा गठबंधन की सरकार चल रही है.
इससे कार्यकर्ताओं का सिर ऊंचा हो गया है. भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. यह संगठन की मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ जन सेवा का कार्य भी करती है. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के 20 दिन बचे हैं. अगर प्रत्येक कार्यकर्ता एक दिन में पांच सदस्य बनाता है, तो प्रतिदिन झारखंड में एक लाख लोग पार्टी से जुड़ेंगे.
जिम्मेवारी निभाने को रहें तैयार : रवींद्र राय
प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद से कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी बढ़ गयी है. कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी निभाने को लेकर तैयार रहना चाहिए. विपक्ष निजी स्वार्थ को लेकर समाज को बांटने में लगा है. ऐसे में कार्यकर्ताओं को जन-जन तक पहुंच कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराना चाहिए.
डॉ राय ने कहा कि निर्धारित अवधि के दौरान प्रदेश भाजपा 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करेगी. पार्टी हर वर्ग के लोगों को जोड़ रही है.
अमित शाह से मिला चेंबर का दल
बाजार समिति को भंग करने की मांग
रांची : बाजार समिति को भंग करने की मांग को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अमित शाह मिला. प्रतिनिधिमंडल ने बाजार समिति में व्याप्त भ्रष्टाचार पर ध्यान आकृष्ट कराया. बताया कि राज्य के अधिकांश विधायक और सांसद मानते हैं कि बाजार समिति में भ्रष्टाचार है.
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने रांची प्रवास के दौरान व्यवसासियों के साथ बैठक में कहा था कि प्रदेश में सरकार गठन के 100 दिनों के अंदर बाजार समिति को भंग किया जायेगा. इस बात को स्वयं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी माना था और इसे भंग करने की बात कही थी. बावजूद इसके अब सरकार की ओर से इस पर कोई पहल नहीं किये जाने से प्रदेश के व्यवसायियों में रोष व्याप्त है.
अत: जनहित में बाजार समिति को भंग करने की सलाह राज्य सरकार को दी जाये. प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में उद्यमियों को प्रोत्साहित करने की नीति बनाने, सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने, मेक इन इंडिया के आधार पर मेक इन झारखंड की आधारशिला रखने, राइट टू सर्विस एक्ट का अनुपालन सुनिश्चित कराने का भी आग्रह किया. यह भी कहा गया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में बीएसएफ के जवानों की नियमित तौर पर गस्ती करायी जाये. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी, उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी, विनय अग्रवाल और शशांक भारद्वाज शामिल थे.
सीएम आवास में शाह ने किया नाश्ता
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सम्मान में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने आवास में ब्रेकफास्ट पार्टी का आयोजन किया. श्री शाह ने दिन के नौ बजे सीएम आवास में ही नाश्ता किया. उन्होंने सीएम आवास के एक अलग कमरे में नाश्ते पर पार्टी के नेताओं से चर्चा भी की. उनके साथ मुख्यमंत्री श्री दास समेत अर्जुन मुंडा, रवींद्र राय, त्रिवेंद्र सिंह रावत, रामलाल, सांसद पीएन सिंह भी थे. वहीं, आवास में भाजपा के सभी विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेता भी नाश्ते पर जुटे थे.
दिल्ली लौटे
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शनिवार शाम 8.10 बजे गो एयरवेज के विमान से दिल्ली गये. उन्हें एयरपोर्ट पर विदा करने मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधायक नवीन जायसवाल सहित भाजपा के कई नेता पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें