Advertisement
अंदर चल रही थी बैठक, बाहर बैठे थे प्रदेश अध्यक्ष
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई. बैठक से प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय अलग रहे. इस दौरान डॉ राय बाहर ही बैठे हुए थे. बैठक में संघ पदाधिकारियों ने निचले स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं पर ध्यान देने की बात कही. कहा गया […]
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई. बैठक से प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय अलग रहे. इस दौरान डॉ राय बाहर ही बैठे हुए थे.
बैठक में संघ पदाधिकारियों ने निचले स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं पर ध्यान देने की बात कही. कहा गया कि दूसरे दलों से कई विधायक भाजपा में आये हैं और मंत्री भी बने हैं. ऐसे मंत्री और विधायक पार्टी की जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को नहीं पहचानते हैं. पार्टी से कट रहे ऐसे कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रयास किया जाये. कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं.
इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सरकार और संगठन में समन्वय बना रहे. श्री शाह ने संघ के पदाधिकारियों सरकार और पार्टी के बारे में फीड बैक भी लिया. पार्टी की ओर से चलाये जा रहे सदस्यता अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया. श्री शाह संघ कार्यालय में लगभग एक घंटे तक रहे.
बैठक में उठी बात
दूसरे दलों से कई विधायक भाजपा में आये हैं और मंत्री भी बने हैं. ऐसे मंत्री और विधायक पार्टी की जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को नहीं पहचानते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement