19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन जिलों में ही सीसीएल के100 से अधिक खदान

रांची : राज्य के रामगढ़, हजारीबाग और गिरिडीह में ही सीसीएल के 100 से अधिक खदान हैं. रामगढ़ जिले में सीसीएल के आठ प्रोजेक्ट चल रहे हैं.रामगढ़ के बरकासयाल, रजरप्पा, अरगड्डा, कुजू प्रोजेक्ट, चरही प्रोजेक्ट के तहत सीसीएल की 77 खदानें चल रही हैं. इन खदानों के लिए अजिर्त की गयी भूमि के आधार पर […]

रांची : राज्य के रामगढ़, हजारीबाग और गिरिडीह में ही सीसीएल के 100 से अधिक खदान हैं. रामगढ़ जिले में सीसीएल के आठ प्रोजेक्ट चल रहे हैं.रामगढ़ के बरकासयाल, रजरप्पा, अरगड्डा, कुजू प्रोजेक्ट, चरही प्रोजेक्ट के तहत सीसीएल की 77 खदानें चल रही हैं.
इन खदानों के लिए अजिर्त की गयी भूमि के आधार पर जिला प्रशासन ने सलामी और लगान की राशि तय की है. रामगढ़ जिले से 12625 करोड़ रुपये की सलामी और लगान की राशि की वसूली की मांग तैयार की गयी है. गिरिडीह जिले में सीसीएल की 21 कोयला खदान हैं.
जिला प्रशासन ने सलामी की राशि के रूप में 264 करोड़ और लगान के रूप में 135 करोड़ रुपये की वसूली का प्रस्ताव तैयार किया है.
इसी प्रकार हजारीबाग जिले में 29 खदानों से 1583 करोड़ की सलामी की राशि और 758 करोड़ रुपये लगान के रूप में वसूलने का प्रस्ताव तैयार किया है. रांची और अन्य जिलों से लगान और सलामी की राशि का प्रस्ताव फिलहाल तैयार नहीं किया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें