25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में 33वें स्थान पर झारखंड के स्कूल

विद्यालयों में संसाधन, स्कूलों तक पहुंच व शिक्षकों के मानक के आधार पर सुनील कुमार झा रांची : देश में सरकारी स्कूलों की ओवरऑल रैकिंग में झारखंड का स्थान 33 वां है. एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफ इंडिया एनयूइपीए व भारत सरकार द्वारा जारी डिस्ट्रिक्ट इंफॉरमेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन की ताजा रिपोर्ट में (वर्ष 2013-14) में झारखंड […]

विद्यालयों में संसाधन, स्कूलों तक पहुंच व शिक्षकों के मानक के आधार पर
सुनील कुमार झा
रांची : देश में सरकारी स्कूलों की ओवरऑल रैकिंग में झारखंड का स्थान 33 वां है. एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफ इंडिया एनयूइपीए व भारत सरकार द्वारा जारी डिस्ट्रिक्ट इंफॉरमेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन की ताजा रिपोर्ट में (वर्ष 2013-14) में झारखंड का 33वां स्थान है.
अपर प्राइमरी स्तर के स्कूलों तक पहुंच के मामले में झारखंड का देश में 25वां स्थान है. स्कूलों में संसाधन के मामले में झारखंड का स्थान देश में 24वां है, जबकि शिक्षकों के मामले में 31 वां स्थान है. प्राइमरी स्तर (कक्षा एक से पांच) में स्कूलों तक पहुंच के मामले में झारखंड की स्थिति अपर प्राइमरी स्कूल से बेहतर है. प्राइमरी स्तर पर स्कूल पहुंच के मामले में झारखंड का स्थान 17वां है.
स्कूलों में आधारभूत संसाधन व शिक्षकों की स्थिति के मामले में प्राइमरी स्कूलों की स्थिति अपर प्राइमरी से भी खराब है. इस मामले में देश में 28 वां व शिक्षक के मामले में 33वां स्थान है. तीनों मानकों के आधार पर प्राथमिक विद्यालय के मामले में झारखंड देश में 31वें व अपर प्राइमरी स्तर में 32वें स्थान पर है. तीनों मानकों के आधार पर झारखंड का स्थान देश में 33वां है.
यह विडंबना ही है कि राज्य में सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रति वर्ष करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं, इसके बाद भी राज्य के स्कूलों की स्थिति में संतोषजनक बदलाव नहीं आया है. स्कूलों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा देना सबसे बड़ी चुनौती है. राज्य गठन के 14 वर्ष बाद भी प्राथमिक मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पद नहीं भरे जा सके हैं.
ये हैं देश के टॉप राज्य
स्कूलों तक पहुंच के मामले में देश में मेघालय की स्थति सबसे बेहतर है. आधारभूत संरचना में कर्नाटक और शिक्षक में लक्षद्वीप देश में नंबर वन है. जबकि इन मानकों में सबसे खराब राज्यों में क्रमश: केरल, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.
आगे है उत्तराखंड व छत्तीसगढ़
इन मानकों पर झारखंड से बेहतर स्थिति उत्तराखंड व छत्तीसगढ़ के विद्यालयों की है. जारी रिपोर्ट में देश में अपर प्राइमरी स्तर पर उत्तराखंड की रैकिंग 16 है, जबकि छत्तीसगढ़ 26 वें स्थान पर है. वहीं प्राइमरी स्तर पर उत्तराखंड का 11वां व छत्तीसगढ़ का स्थान 21वां है.
झारखंड से नीचे बिहार व यूपी
सर्वे में झारखंड से नीचे मात्र उत्तर प्रदेश व बिहार है. उत्तर प्रदेश की ओवरऑल रैकिंग देश में 35 वां व बिहार का 34वां है. प्राथमिक शिक्षा में उत्तर प्रदेश 26वें व बिहार 34वें स्थान पर है. जबकि अपर प्राइमरी में बिहार 31वें व उत्तर प्रदेश 35वें स्थान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें