Advertisement
भोक्ताओं ने निकाली शोभायात्रा
रांची : चुटिया में शिव मंडा पूजा में शामिल भोक्ताओं ने शनिवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली. ढोल-नगाड़े के साथ चुटिया राम मंदिर से शोभायात्रा निकली. इसमें शामिल पाट, राजा और भोक्ता के साथ भंडारी भोक्ता पगड़ी और धोती धारण किये थे. हाथों में बेंत पकड़े भोक्ता गले में गुलैची फूल की माला धारण किये […]
रांची : चुटिया में शिव मंडा पूजा में शामिल भोक्ताओं ने शनिवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली. ढोल-नगाड़े के साथ चुटिया राम मंदिर से शोभायात्रा निकली. इसमें शामिल पाट, राजा और भोक्ता के साथ भंडारी भोक्ता पगड़ी और धोती धारण किये थे. हाथों में बेंत पकड़े भोक्ता गले में गुलैची फूल की माला धारण किये हुए थे.
इस शोभायात्रा में शामिल 79 भोक्ताओं ने महादेव मंडा मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष राधेश्याम केसरी, राजकुमार महतो महामंत्री, रवि गोप संयोजक, प्रमोद गोप कार्यकारी अध्यक्ष, छत्रधारी महतो, बद्री विशाल, मिथिलेश गोप व अन्य उपस्थित थे.
13 को जागरण व फुलकुंदी का आयोजन: महादेव मंडा में 13 अप्रैल को जागरण एवं फुलकुंदी अनुष्ठान होगा. फुलकुंदी में भोक्ता महादेव की आराधना करते हुए नंगे पांव लहकते अंगारों पर चलेंगे. 14 अप्रैल को मंडा स्थल में ही झूलन का अनुष्ठान होगा. शिव भोक्ता इस दौरान झूलन से पुष्प वर्षा करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement