Advertisement
एक व्यक्ति के पास दो राज्यों की स्थानीयता नहीं हो सकती : झापा
रांची : झारखंड पार्टी की ओर से शुक्रवार को स्थानीयता के मुद्दे पर मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड पार्टी ने अलग राज्यके लिए पिछले 50 वर्षो तक लड़ाई लड़ी. इसके बावजूद पार्टी के सदस्यों को स्थानीयता पर हुई बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया. पार्टी के […]
रांची : झारखंड पार्टी की ओर से शुक्रवार को स्थानीयता के मुद्दे पर मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड पार्टी ने अलग राज्यके लिए पिछले 50 वर्षो तक लड़ाई लड़ी. इसके बावजूद पार्टी के सदस्यों को स्थानीयता पर हुई बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया.
पार्टी के अध्यक्ष लाल रणविजय नाथ शाहदेव, संगठन मंत्री अब्दुल रसीद अंसारी, महिला समिति अध्यक्ष पद्मा टुडू सहित अन्य ने कहा कि कोई भी व्यक्ति दो राज्यों का स्थानीय नागरिक नहीं हो सकता. स्थानीयता के निर्धारण में यहां की भाषा व संस्कृति को आधार बनाया जा सकता है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि स्थानीयता के प्रश्न को देश में सबसे पहले कांग्रेस के अधिवेशन में स्व डॉ राजेंद्र प्रसाद ने उठाया था. उन्होंने बिहारियों के लिए भूमि पुत्रों के अधिकार की रक्षा के नाम पर स्थानीयता तय करने का प्रस्ताव दिया था. उन दिनों बिहार की नौकरियों में बंगाली हावी थे. आज वहीं स्थिति झारखंड के भूमि पुत्रों की है. इनके हितों की रक्षा के लिए ही झारखंड अलग राज्य का गठन हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement