डाबर ग्राम मामले में प्रदीप यादव ने सीएम को लिखा पत्र, कहा
रांची : डाबर ग्राम की जमीन की खरीद किये जाने के मामले में झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखा है. श्री यादव ने मीडिया को पत्र जारी करते हुए कहा कि सरकार डाबर ग्राम की अधिग्रहित जमीन को रैयतों को वापस कराये. वर्ष 2013 में हुए डाबर ग्राम की जमीन का निबंधन रद्द किया जाये.
सरकार जमीन को बड़े खरीदारों से मुक्त कराये. श्री यादव ने कहा कि डाबर ग्राम की जमीन खरीद में बड़ी डील हुई है. इसमें जिला से लेकर सचिवालय स्तर के पदाधिकारी जमीन कारोबारियों से मिले हैं. मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए. इसमें भाजपा विधायक निर्भय शाहबादी भी हैं. श्री यादव ने कहा कि रैयतों को न्याय नहीं मिला, तो वह सड़क पर उतरेंगे.