फसलों को नुकसान पहुंचाया
झुंड से भटक गया है हाथी
सोनाहातू : सोनाहातू व राहे प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात थम नहीं रहा है. आये दिन प्रखंड के किसी भी क्षेत्र में हाथी उत्पात मचा रहे हैं. हाथी न सिर्फ खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि घरों को भी क्षतिग्रस्त कर रहे हैं. बुधवार की रात सोनाहातू प्रखंड के लुपुंगडीह और जोजोपीड़ी गांव में एक हाथी घुस आया. उसने लुंपुगडीह गांव के मुची मुंडा के घर को क्षतिग्रस्त कर वहां रखे चावल व धान को खा गया.
इसी क्रम में लखींद्र मुंडा की एक एकड़ में लगी लौकी की फसल को रौंद डाला. हाथी ने अजीत मुंडा के घर की दीवार को भी गिरा दिया. उत्पात मचाने के बाद हाथी जंगल की ओर चला गया. ग्रामीणों ने बताया कि यह हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया है और आये दिन किसी न किसी गांव में घुस कर नुकसान पहुंचा रहा है. इधर, हाथी के उत्पात की सूचना मिलने पर पंचायत समिति सदस्य सुकरा मुंडा ने प्रभावित गांव जाकर हुए नुकसान का जायजा लिया. ग्रामीणों ने हाथियों से स्थायी रूप से निजात दिलाने की मांग की है.