Advertisement
अभियंता नियुक्ति परीक्षा स्थगित
कर्मचारी चयन आयोग की बैठक में शिकायतों के समाधान पर चर्चा संशोधित रिजल्ट होगा जारी रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कनीय अभियंता नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 17 मई को आहूत मुख्य परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है. साथ ही प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का संशोधित रिजल्ट नये सिरे से जारी करने का […]
कर्मचारी चयन आयोग की बैठक में शिकायतों के समाधान पर चर्चा
संशोधित रिजल्ट होगा जारी
रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कनीय अभियंता नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 17 मई को आहूत मुख्य परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है. साथ ही प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का संशोधित रिजल्ट नये सिरे से जारी करने का निर्णय लिया गया. कर्मचारी चयन आयोग की बैठक के बाद अध्यक्ष सीआर सहाय ने यह जानकारी दी.
बैठक में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच करने का भी निर्णय लिया गया. सत्यापन का कार्य अगले सप्ताह में शुरू किया जायेगा. सत्यापन के बाद ही मुख्य परीक्षा की नयी तिथि निर्धारित की जायेगी. कम उम्र व ओवर एज अभ्यर्थियों के चयन की शिकायत मिलने के बाद आयोग ने प्रमाण पत्रों की मुख्य परीक्षा से पहले जांच करने का निर्णय लिया है.
16 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रद्द
आयोग ने सात अप्रैल को ही पीटी में सफल घोषित 16 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रद्द कर दिया था. अभ्यर्थियों ने त्रुटि की ओर आयोग का ध्यान आकृष्ट कराया था. समीक्षा में पाया गया कि 14 अभ्यर्थी न्यूनतम उम्र सीमा 19 वर्ष से कम के हैं, जबकि दो अभ्यर्थी ओवर एज पाये गये थे. पीटी में 5,460 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था.
एनएसयूआइ ने किया आयोग कार्यालय का घेराव
एनएसयूआइ की ओर से गुरुवार को आयोग कार्यालय का घेराव किया गया. लगभग दो घंटे तक किये गये घेराव के बाद प्रदर्शनकारियों के शिष्टमंडल ने आयोग के अध्यक्ष से मिल कर अपनी मांगों से अवगत कराया. वार्ता के दौरान आयोग के सदस्य एसके सिन्हा, संयुक्त सचिव विनोद कुमार भी उपस्थित थे. शिष्टमंडल में कुमार रौशन, इंद्रजीत सिंह, अनिकेत राज, राहुल चौबे, सैयद फरहान, विक्की सिंह, करण, विशाल, गौतम, तपेश्वर, प्रमोद, पंचम, विक्की, प्रताप देव व अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement