Advertisement
रिम्स को आदर्श बनाया जायेगा
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा तीन माह के अंदर स्वास्थ्य सेवा में बदलाव नजर आयेगा मरीजों के बेड तक भोजन पहुंचेगा थाली में, नयी ट्रॉली ली जायेगी राजकुमार रांची : तीन माह के अंदर स्वास्थ्य सेवा में सब कुछ बदला-बदला नजर आयेगा. इसके लिए प्रयास शुरू है. अगले तीन […]
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा
तीन माह के अंदर स्वास्थ्य सेवा में बदलाव नजर आयेगा
मरीजों के बेड तक भोजन पहुंचेगा थाली में, नयी ट्रॉली ली जायेगी
राजकुमार
रांची : तीन माह के अंदर स्वास्थ्य सेवा में सब कुछ बदला-बदला नजर आयेगा. इसके लिए प्रयास शुरू है. अगले तीन महीने में इसका असर मरीजों को भी दिखायी देगा. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा कि हम जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं. इसलिए जमीनी स्तर से काम कर रहे हैं.
इसका फल कुछ माह में दिखने लगेगा. उन्होंने कहा कि रिम्स को एक आदर्श अस्पताल बनाना है. 18 अप्रैल को रिम्स शासी परिषद की बैठक में इसमें विस्तृत चर्चा की जायेगी. जो-जो कमियां हैं, उसे दुरुस्त किया जायेगा.
एक्सपायरी दवा मिली, तो खैर नहीं : श्री चंद्रवंशी ने कहा कि न सिर्फ रिम्स, बल्कि किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायरी डेट की दवा मिली, तो खैर नहीं. डूयूटी में तैनात लोग मरीजों को दवा देते वक्त इसका पूरा ख्याल रखें. वहीं मरीजों को दवा सेवन की भी सही जानकारी दें. समय पर चिकित्सक व कर्मी आयें, ताकि मरीजों को परेशान नहीं होना पड़े. मरीजों के साथ उनका व्यवहार भी मित्रवत हो. उनसे र्दुव्यहार न किया जाये.
प्लास्टिक कवर युक्त भोजन मिलेगा
मरीजों को प्लास्टिक कवर युक्त भोजन थाली में मिलेगा. यह उनके बेड तक पहुंचाया जायेगा. इसमें थोड़े दिनों का वक्त लगेगा. 1000 थाली सहित अन्य सामान खरीदे जायेंगे. मरीजों को भोजन के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा. भोजन की क्वालिटी भी उम्दा होगी.
इसमें किसी भी तरह की कोताही व शिकायत बरदाश्त नहीं की जायेगी. फिलहाल मरीजों को उनके वार्ड तक भोजन मिले. ऐसी व्यवस्था की गयी है. ट्रॉली के माध्यम से यह भोजन उनके वार्ड तक पहुंच रहा है. वहीं मरीजों को लाने ले जाने के लिए ट्रॉली की कोई कमी नहीं होगी. जल्द ही नयी ट्राली की भी खरीदारी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement