21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब अहमदाबाद जायेंगे पार्षद

नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में प्रस्ताव को मिली मंजूरी, स्टडी टूर पर रांची : रांची नगर निगम के पार्षद स्टडी टूर पर अहमदाबाद जायेंगे. पार्षद अहमदाबाद नगर निगम द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो को देखेंगे. फिर उन विकास कार्यो को रांची नगर निगम के परिप्रेक्ष्य में धरातल पर उतारने का प्रयास किया […]

नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में प्रस्ताव को मिली मंजूरी, स्टडी टूर पर
रांची : रांची नगर निगम के पार्षद स्टडी टूर पर अहमदाबाद जायेंगे. पार्षद अहमदाबाद नगर निगम द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो को देखेंगे. फिर उन विकास कार्यो को रांची नगर निगम के परिप्रेक्ष्य में धरातल पर उतारने का प्रयास किया जायेगा. गुरुवार को नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में उक्त प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी.
बैठक में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश, उप नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र कुमार व राजेश कुमार, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे.
25 चापानल लगेंगे : रांची नगर निगम शहर के पानी की किल्लत वाले मोहल्ले में 25 चापाकल लगायेगा. निगम के ये चापाकल इसलाम नगर, धुर्वा, डोरंडा, गाड़ी होटवार, ऋषभ नगर जगन्नाथपुर, जेपी मार्केट धुर्वा, हेसाग, लटमा, इंदिरा नगर जगन्नाथपुर, हरमू व मोरहाबादी मैदान में लगाया जायेगा.
10 से करें पानी का वितरण : बैठक में वार्ड नं 37 के पार्षद अरुण कुमार झा ने कहा कि पूरे शहर में पानी के लिए त्रहिमाम मचा हुआ है. नगर निगम 15 अप्रैल से टैंकर से जलापूर्ति करने का निर्णय ले रहा है, जो कहीं से भी उचित नहीं है. इसलिए 10 अप्रैल से नियमित रूप से जल संकट वाले मोहल्ले में पानी का वितरण प्रारंभ किया जाये. बैठक में इस पर भी सवाल उठाया गया कि नगर निगम के द्वारा जो 110 टंकी गली-मोहल्ले में रखी गयी हैं, उसके लिए गलत जगह का चयन किया गया है. इसलिए इन जगहों को फिर से चिह्न्ति किया जाये, फिर वहां पानी की टंकी रखी जाये.
एटूजेड के कार्यो की जांच करें : बैठक में पार्षद अरुण कुमार झा ने कहा कि महालेखाकार की रिपोर्ट में जिस प्रकार से एटूजेड के क्रियाकलाप सामने आये हैं. वह शर्मनाक है. इसलिए नगर निगम कंपनी के कार्यो की जांच करे और उस पर कार्रवाई करे. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि सरकार के स्तर से इस पर कार्रवाई की जा रही है. इसलिए एक ही मामले की दोबारा जांच नगर निगम नहीं कर सकता है. आयुक्त ने कहा कि इस मामले को लेकर जो भी जानकारी सरकार के स्तर से मांगी जायेगी, निगम उसमें सरकार को सहयोग करेगा.
छह हजार लीटर के पांच टैंकर खरीदे जायेंगे : बैठक में छह हजार लीटर के पांच वाटर टैंकर खरीदने पर भी नगर निगम ने सहमति प्रदान कर दी. बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि पूर्व में नगर निगम के द्वारा इसके लिए टेंडर निकाला गया था, लेकिन किसी कंपनी ने इसमें भाग नहीं लिया. उनका कहना था कि पांच हजार लीटर का टैंकर अब कोई नहीं बनाता है. सभी कंपनी छह हजार लीटर के टैंकर ही बनाते हैं. इसलिए अब आगे छह हजार लीटर के ही टैंकर खरीदे जायेंगे.
केरल व मुंबई के टूर पर पहले भी जा चुके हैं पार्षद
रांची नगर निगम के पार्षद इस टूर से पहले भी वर्ष 2007-08 में मुंबई व वर्ष 2012-13 में केरल नगर निगम के टूर पर गये थे. इन दोनों टूरों पर 14 लाख से अधिक की राशि खर्च भी हुई थी. पर, इन दोनों स्थलों के टूर से निगम के जन प्रतिनिधियों ने क्या सीखा, उसकी न तो कोई रिपोर्ट नगर निगम में जमा की गयी और न ही वहां के कुछ बेहतर कार्यो को रांची नगर निगम में लागू कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें