रांची: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिनों में अच्छी बारिश होने का संकेत दिया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, तीन दिन में 70 से 75 मिमी बारिश हो सकती है. झारखंड के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ नजर आ रहा है. इसका असर दिखेगा. 31 अगस्त के बाद आकाश से बादल छंटने की उम्मीद है.
खेतों में यूरिया भुरकाव करें
बीएयू के मौसम विज्ञान केंद्र ने किसानों को सलाह दी है कि 20 से 25 दिन पहले रोपे गये धान के खेतों में यूरिया भुरकाव करें.
केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ ए बदूद के अनुसार, कहीं-कहीं हाइब्रिड धान में झुलसा रोग लग रहा है. इससे बचाने के लिए हिनोसान दवा का छिड़काव अनुशंसित मात्र में करें.