रांची/हजारीबाग: हजारीबाग-रामगढ़ रोड स्थित एनएच 33 मंगलवार को पूरी तरह जाम रहा. सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक जाम में सैकड़ों वाहन फंसे हुए थे. इस दौरान रांची से आनेवाली दर्जनों बसें समेत छोटी गाड़ियां भी जाम में फंसी रही.
स्कूली बस, एंबुलेंस और वीआइपी गाड़ियां भी फंसी रही. जाम हटाने के लिए प्रशासन सुबह से ही पसीना बहाती रही. जाम हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की टीम को भी बुलाया गया. समाचार लिखे जाने तक स्थिति यथावत थी.
पुल के दोनों ओर हो ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था
जाम में कम से कम 300 से अधिक छोटे-बड़े वाहन फंसे हुए थे. हजारीबाग के कोनार पुल से लेकर कार्मल स्कूल चौक तक जाम था. बताया जाता है कि संत कोलंबा कॉलेज से दो किलोमीटर की दूरी पर एनएच 33 पर कोनार पुल है. इसमें से छोटे वाहन दो तथा बड़े वाहन एक बार में एक ही गुजर सकते हैं. मंगलवार को पुल में आमने-सामने से दो बड़े वाहन घुस गये. इससे जाम लग गया.