24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलमा को इको सेंसेटिव जोन बनाने का विरोध

रांची : दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को इको सेंसेटिव जोन घोषित किये जाने का विरोध पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां के ग्रामीणों ने रांची में किया. विरोध में ग्रामीण हरवे-हथियार से लैस होकर राजभवन के समीप पहुंचे थे. दलमा क्षेत्र ग्रामसभा सुरक्षा मंच के तत्वावधान में हजारों ग्रामीण राजभवन तक आये. राजभवन में अपनी मांगों […]

रांची : दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को इको सेंसेटिव जोन घोषित किये जाने का विरोध पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां के ग्रामीणों ने रांची में किया. विरोध में ग्रामीण हरवे-हथियार से लैस होकर राजभवन के समीप पहुंचे थे. दलमा क्षेत्र ग्रामसभा सुरक्षा मंच के तत्वावधान में हजारों ग्रामीण राजभवन तक आये.
राजभवन में अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. वक्ताओं ने कहा कि दलमा क्षेत्र पांचवीं अनुसूची में है. संविधान को धता बता कर सरकार ने इसे इको सेंसेटिव जोन घोषित किया है. इसे वहां की जनता ने खारिज कर दिया है. इससे 136 गांवों के हजारों लोगों का विस्थापन होने का खतरा है. ग्रामीणों ने कहा कि यह क्षेत्र भारतीय संविधान की पांचवीं अनुसूची के अंतर्गत है. इस क्षेत्र में पंचायत उपबंध का अधिनियम 1996 लागू है. इसमें ग्रामसभा सर्वोपरि है. इस कारण सरकार को ग्रामसभा की भावना का सम्मान करना चाहिए. इस क्षेत्र के लिए यह काला कानून है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें