12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम में तेजी लाने का अनुरोध

सीएम ने केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री को लिखा पत्र रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवघर में 4000 मेगावाट के अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट में तेजी लाने का अनुरोध केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल से किया है. उन्होंने लिखा है कि मंत्री पावर फायनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) को परियोजना के कार्यान्वयन में तेजी […]

सीएम ने केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री को लिखा पत्र
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवघर में 4000 मेगावाट के अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट में तेजी लाने का अनुरोध केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल से किया है. उन्होंने लिखा है कि मंत्री पावर फायनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) को परियोजना के कार्यान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दें, ताकि समय पर प्रोजेक्ट को पूरा किया जा सके.
उन्होंने कहा है कि देवघर अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के लिए कोयला मंत्रलय के स्तर से उपयुक्त कोल ब्लॉक भी आवंटित किया जाये. पत्र में मुख्यमंत्री ने परियोजना की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया है. उन्होंने इस बात को रेखांकित किया है कि देवघर जिला प्रशासन ने 1652 एकड़ निजी भूमि के अजर्न के विरुद्घ पीएफसी की अनुषंगी इकाई देवघर मेगा पावर लिमिटेड (डीएमपीएल) से 256 करोड़ रुपये की मांग की थी. राशि का न तो भुगतान हुआ और न ही डीपीआर अब तक भेजा गया है. मुख्यमंत्री ने आग्रह किया है कि प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन में तेजी लायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें