Advertisement
निगम की भूमि पर बने 14 घर हुए सील
कार्रवाई. 22 कट्ठा जमीन पर था अतिक्रमण रांची : जिला प्रशासन रांची व रांची नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को लाह फैक्ट्री रोड हिंदपीढ़ी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान यहां निगम की 22 कट्ठा भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये 14 से अधिक पक्के मकान को खाली करा दिया गया. […]
कार्रवाई. 22 कट्ठा जमीन पर था अतिक्रमण
रांची : जिला प्रशासन रांची व रांची नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को लाह फैक्ट्री रोड हिंदपीढ़ी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान यहां निगम की 22 कट्ठा भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये 14 से अधिक पक्के मकान को खाली करा दिया गया.
मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में इन सभी भवनों को सील कर दिया गया. अभियान में मजिस्ट्रेट के रूप में अरविंद कुमार सिंह, विश्वंभर भगत सहित हिंदपीढ़ी थानेदार व काफी संख्या में सशस्त्र बल के जवान उपस्थित थे.
हम कहां जायेंगे..
प्रशासन के मजिस्ट्रेट जब घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे, तो वहां लोगों ने सवाल उठाया कि हमें तो यहां से निकाला जा रहा है.लेकिन हम कहां जायेंगे. मजिस्ट्रेट ने कहा कि सरकारी भूमि है, इसलिए आप लोगों को घर तो खाली करना ही पड़ेगा. नहीं खाली करने पर कानूनी कार्रवाई करेंगे. इसके बाद सभी लोगों ने अपने अपने घर में रखे सामानों को बाहर निकालना प्रारंभ कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement