Advertisement
नक्सल इलाकों में खुलेंगे और थाने
रांची : नक्सल प्रभावित इलाकों में नये थाने खोले जायेंगे. बुधवार को डीजीपी डीके पांडेय ने इसे लेकर वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की. डीजीपी ने बताया कि पलामू, लातेहार, गढ़वा, लोहरदगा, बोकारो, चाईबासा, हजारीबाग आदि जिलों के नक्सल प्रभावित इलाकों में कई पुलिस थानों के बीच की दूरी ज्यादा है, इस कारण नक्सल प्रभावित […]
रांची : नक्सल प्रभावित इलाकों में नये थाने खोले जायेंगे. बुधवार को डीजीपी डीके पांडेय ने इसे लेकर वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की. डीजीपी ने बताया कि पलामू, लातेहार, गढ़वा, लोहरदगा, बोकारो, चाईबासा, हजारीबाग आदि जिलों के नक्सल प्रभावित इलाकों में कई पुलिस थानों के बीच की दूरी ज्यादा है, इस कारण नक्सल प्रभावित इलाकों में वैक्यूम बना हुआ है. इसे दूर करने की जरूरत है. पुलिस विभाग इस योजना पर काम कर रही है.
जानकारी के मुताबिक लातेहार के बानालात, पलामू के हेरहंज, लोहरदगा के पेशरार, हजारीबाग-बोकारो सीमा पर चुरचू-नावाडीह व विष्णुगढ़ थाना के बीच के इलाके के गांवों से थाने की दूरी ज्यादा है. थाने की पुलिस को क्षेत्र के पूरे इलाके में पहुंचने में कठिनाई होती है या वक्त अधिक लगता है. ग्रामीणों को थाने तक अपनी बात पहुंचाने में परेशानी उठानी पड़ती है. अभी हम ऐसे स्थानों को चिह्न्ति करने का काम शुरू कर रहे हैं, जहां थाना खुल सकता है. इसके बाद प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement