23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंट, बालू व सिगरेट महंगे

रांची : झारखंड सरकार ने लघु उद्योगों को राहत देने के लिए कच्चे माल ( पिग आयरन, स्क्रैप, आयरन ओर, फेरो एलोऑस) पर वैट की दर पांच प्रतिशत से घटा कर 2.5 फीसदी कर दी है. लघु उद्योगों को यह लाभ राज्य के अंदर उत्पादन और बिक्री पर मिलेगा. मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक […]

रांची : झारखंड सरकार ने लघु उद्योगों को राहत देने के लिए कच्चे माल ( पिग आयरन, स्क्रैप, आयरन ओर, फेरो एलोऑस) पर वैट की दर पांच प्रतिशत से घटा कर 2.5 फीसदी कर दी है. लघु उद्योगों को यह लाभ राज्य के अंदर उत्पादन और बिक्री पर मिलेगा. मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया.
बैठक में प्लाईवुड, ब्लैक बोर्ड, फ्लैश बोर्ड और लेमीनेशन की सामग्री पर वैट की दर 14 प्रतिशत से घटा कर पांच प्रतिशत करने का फैसला किया गया है. इससे इनकी कीमतें कम होंगी. इसके अलावा लघु खनिज समानुदान नियमावली में संशोधन करते हुए ईंट, बालू, चिप्स, बोल्डर आदि पर रॉयल्टी की दर बढ़ा दी है. इससे ये महंगे हो जायेंगे.
सरकार ने 2010 के बाद रॉयल्टी दर में संशोधन नहीं किया था. सभी तंबाकू उत्पादों पर वैट की दर 20 प्रतिशत से बढ़ा कर 22 फीसदी करने का फैसला किया. हालांकि बीड़ी को इस बढ़ोतरी से मुक्त रखा गया है. बीड़ी पर पांच फीसदी की दर से ही वैट की वसूली होगी.
मंत्रिमंडल के अन्य फैसले
झारखंड राज्य विलंबित मजदूरी भुगतान के लिए क्षतिपूर्ति नियमावली 2015 को स्वीकृति
रामगढ़ में न्यायिक पदाधिकारियों के कुल 12 पदों के सृजन को मंजूरी
सरकारी राशि के गबन के आरोप में वन क्षेत्र पदाधिकारी कृष्ण चंद्र बोपाई को बरखास्त करने का फैसला. गबन की 6.6 लाख की राशि की वसूली का फैसला
कैबिनेट का फैसला
रॉयल्टी की दर बढ़ायी गयी
बीड़ी छोड़ तंबाकू के सभी उत्पादों पर वैट की दर दो फीसदी बढ़ी, महंगे होंगे
लघु उद्योगों को राहत देने के लिए कच्चे माल पर वैट की दर आधी घटी
मंत्रिमंडल के अन्य फैसले
14 अप्रैल आंबेडकर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश होगा. बैंक भी बंद रहेंगे
ग्रामीण क्षेत्रों में पुल-पुलिया आदि के निर्माण के लिए आरआइडीएफ योजना के तहत नाबार्ड से कुल 370 करोड़ रुपये कर्ज लेने की स्वीकृति दी गयी
बिजली की स्थिति में सुधार जैसे ट्रांसफारमर बदलने, लाइनों को ठीक करने आदि से जुड़ी कुल 13 योजनाओं के लिए 100 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति
चाईबासा में सिंह पोखरिया-झींकपानी-जगन्नाथपुर-जैंतगढ़ की कुल 59.66 किमी सड़क को टू लेन करने के लिए 120.30 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें