Advertisement
पटना विस्फोट मामला : मोहित को रिमांड पर लेगी हजारीबाग पुलिस
तिलेश्वर साहू हत्याकांड के मामले में है तलाश रांची : पटना के बहादुरपुर में बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार मोहित को हजारीबाग पुलिस रिमांड पर लेगी. पुलिस ने इसके लिए पटना कोर्ट में आवेदन दिया है. प्रोडक्शन वारंट मिलने के बाद उसे हजारीबाग लाया जायेगा. जानकारी के मुताबिक मोहित की […]
तिलेश्वर साहू हत्याकांड के मामले में है तलाश
रांची : पटना के बहादुरपुर में बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार मोहित को हजारीबाग पुलिस रिमांड पर लेगी.
पुलिस ने इसके लिए पटना कोर्ट में आवेदन दिया है. प्रोडक्शन वारंट मिलने के बाद उसे हजारीबाग लाया जायेगा. जानकारी के मुताबिक मोहित की तलाश हजारीबाग पुलिस को आजसू नेता तिलेश्वर साहू हत्याकांड में थी. मोहित की गिरफ्तारी के बाद यह बात सामने आय1 कि उसे विस्फोटकों की सप्लाई पीएलएफआइ उग्रवादियों ने की थी. इस मामले में हजारीबाग पुलिस ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी थी.
पुलिस की एक टीम पटना गयी थी. मोहित ने पूछताछ में पटना पुलिस को जो जानकारी दी है, उसके आधार पर हजारीबाग पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि तिलेश्वर साहू हत्याकांड में उसी मोहित की तलाश थी. स्पेशल ब्रांच की टीम मंगलवार को भी विस्फोट मामले में गिरफ्तार कुंदन से पूछताछ नहीं कर सकी है, क्योंकि वह जेल में है. पटना पुलिस द्वारा रिमांड करने के बाद स्पेशल ब्रांच की टीम उससे पूछताछ करेगी. स्पेशल ब्रांच की टीम मोहित व अन्य से भी पूछताछ करेगी.
दिनेश गोप के नालंदा कनेक्शन की जांच शुरू
पटना के बहादुरपुर ब्लास्ट के मामले में दो युवकों को नालंदा (बिहारशरीफ) से गिरफ्तार किया गया है. वहीं मसौढ़ी के एक युवक की पुलिस को तलाश है. बताया जाता है कि तीनों का संबंध पीएलएफआइ सुप्रिमो दिनेश गोप से है. पुलिस अब दिनेश गोप के नालंदा कनेक्शन को खंगालने में जुटी है. पुलिस को अब तक यही जानकारी मिली है कि दिनेश गोप के पिता रेलवे में थे. वह कर्रा के निकट बकसपुर में बसे थे. दिनेश गोप का पुश्तैनी घर कहां है, इसका पता लगाया जा रहा है.
पुलिस को शक है दिनेश गोप का नालंदा से जरूर कोई रिश्ता है. उल्लेखनीय है कि तिलेश्वर साहू हत्याकांड के अनुसंधान के दौरान हजारीबाग पुलिस को पता चला था कि हत्या करनेवाले अपराधी नालंदा के रहनेवाले हैं. हालांकि उस वक्त पुलिस को कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement