Advertisement
पुलिसकर्मियों को तनाव से मिलेगी मुक्ति
पहल : इफ्सोवा का हेल्थ चेकअप कैंप, डीजीपी बोले रांची : न्यू पुलिस लाइन में वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर इप्सोवा (आइपीएस वाइफ एसोसिएशन) की ओर से हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीजीपी डीके पांडेय उपस्थित थे. उन्होंने कहा: इप्सोवा का यह प्रयास पुलिसकर्मियों को […]
पहल : इफ्सोवा का हेल्थ चेकअप कैंप, डीजीपी बोले
रांची : न्यू पुलिस लाइन में वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर इप्सोवा (आइपीएस वाइफ एसोसिएशन) की ओर से हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीजीपी डीके पांडेय उपस्थित थे. उन्होंने कहा: इप्सोवा का यह प्रयास पुलिसकर्मियों को तनाव से मुक्ति दिलायेगा. पुलिसकर्मी अपने काम में व्यस्त व हमेशा तनाव में रहते हैं, जिस कारण स्वास्थ्य के प्रति वे कम ध्यान दे पाते हैं.
हेल्थ चेक अप कैंप में पुलिसकर्मी हर तरह की बीमारी की जांच एक ही छत के नीचे करायेंगे. इप्सोवा का यह प्रयास सराहनीय है. डीजीपी ने इस कैंप में अपना चेकअप कराया. सबकुछ सामान्य निकला. इस अवसर पर इप्सोवा की अध्यक्ष पूनम पांडेय ने कहा कि इप्सोवा पुलिसकर्मियों के लिए हर तरह की सहायता करना चाहती है, इसी उद्देश्य से हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है. इप्सोवा पुलिसकर्मियों के बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य बुनियादी सुविधा दिलाने में अपना योगदान देना चाहती है. इप्सोवा झारखंड में दुष्कर्म की शिकार महिलाओं के लिए टॉल फ्री नंबर जारी करेगा, ताकि पीड़िता बेहिचक फोन कर मामले की जानकारी दे सके. फोन रिसीव करनेवाली महिला सदस्य होंगी.
कई तरह की बीमारियों की हुई जांच
सिविल सजर्न गोपाल श्रीवास्तव ने कहा कि कैंप पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों के लिए गागर में सागर का काम किया. उन्हें एक ही स्थान पर हर प्रकार की जांच की सुविधा दी गयी. बीपी, ब्लड सुगर आदि की जांच रिपोर्ट पांच मिनट के अंदर उपलब्ध करायी गयी. उन्होंने बताया कि इस कैंप में जेनरल सजर्न डॉ रोहित सिंह, कान, नाक, गला विभाग के डॉ साधना कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ ब्यूटी सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ दुर्गा टुडू व जेनरल फिजिशियन ने जांच की.
कई अधिकारी थे उपस्थित
कार्यक्रम में डीआइजी अरुण कुमार सिंह, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी डॉ जया रॉय, ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस, सदर डीएसपी सत्य वीर सिंह, टीके झा, ललन सिंह, कमलेश सिंह तथा इप्सोवा की सचिव चिनु कुमार, प्रिया दुबे, रीना डुंगडुंग, रिम्मी भाटिया, रंजना मल्लिक, प्रीति अमोल होमकर, जयश्री झा, श्रीमती विपुल शुक्ला, श्रीमती कार्तिक एस सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement