Advertisement
मांडर ब्लॉक से सटे गांव में अब तक नहीं पहुंची बिजली
प्रदर्शन का मन बना रहे हैं ग्रामीण रांची : मांडर ब्लॉक से डेढ़ से दो किमी दूरी पर सटे कंजिया पीपर टोली, मलती टोनका टोली, कंजिया मरई टोली सहित अन्य गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची है. इससे इस क्षेत्र के ग्रामीण आज तक ढ़िबरी युग में जीने के लिए विवश है. ग्रामीणों ने […]
प्रदर्शन का मन बना रहे हैं ग्रामीण
रांची : मांडर ब्लॉक से डेढ़ से दो किमी दूरी पर सटे कंजिया पीपर टोली, मलती टोनका टोली, कंजिया मरई टोली सहित अन्य गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची है. इससे इस क्षेत्र के ग्रामीण आज तक ढ़िबरी युग में जीने के लिए विवश है. ग्रामीणों ने कहा कि राज्य बने चौदह साल से अधिक हो गया है लेकिन आज तक हमलोगों की समस्या को किसी ने नहीं सुना.
पूर्व विधायक से लेकर विभाग तक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने कहा कि विभाग के सीएमडी से मुलाकात नहीं हो पायी थी इसलिए हमलोगों ने उनके नाम का ज्ञापन एमडी को सौंप दिया है. इस गांव के 185 उपभोक्ता ने रसीद कटवायी है. विभाग की ओर से सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष 2005-06 में रसीद कटी थी. रसीद कटे दस साल बीतने को है लेकिन बिजली नहीं मिली.
26 तक पहल नहीं की गयी तो आंदोलन
चान्हो प्रखंड पूर्वी क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य हेमलता उरांव ने कहा कि 26 अप्रैल तक कारगर कदम नहीं उठाया गया तो हमलोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. 27 अप्रैल को बोर्ड मुख्यालय के सामने धरना दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement