24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में खुलेगा डेंटल कॉलेज

मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने नेपाल हाउस में की प्रेस वार्ता, कहा रांची : स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स में डेंटल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कॉलेज के लिए कुल 115 पद सृजित किये जाने पर मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने अपनी सहमति दे दी है. इनमें से 60 पद शैक्षणिक तथा 55 पद गैर […]

मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने नेपाल हाउस में की प्रेस वार्ता, कहा
रांची : स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स में डेंटल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कॉलेज के लिए कुल 115 पद सृजित किये जाने पर मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने अपनी सहमति दे दी है. इनमें से 60 पद शैक्षणिक तथा 55 पद गैर शैक्षणिक स्तर के होंगे.
कॉलेज में नियुक्ति के लिए नियमावली भी तैयार है.
इस संबंध में मंत्री ने सोमवार को नेपाल हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पद सृजन व नियमावली पर कैबिनेट की सहमति ली जायेगी. इसके बाद कॉलेज के लिए जरूरी उपकरण व साजो-सामान खरीदने के साथ-साथ एमसीआइ से कॉलेज संचालन का अनुमति भी लेने का प्रयास किया जायेगा.
राज्य के एमबीबीएस कॉलेजों में सीटों के मामले पर विभागीय सचिव के विद्यासागर ने कहा है कि हमने कॉलेजों में विभिन्न कमियों की केटेगरी बनायी है. लांग टर्म, मिड टर्म, शॉट टर्म व इमिडियेट (तत्काल) समाधान वाले इन कमियों को इसी हिसाब से दूर किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हम सभी कॉलेजों में बढ़ी सीटों पर ही दावा करेंगे. मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की कमी के बारे उन्होंने कहा कि एमसीआइ की टीम दिसंबर में झारखंड दौरे पर आयी थी. उसने इस दौरान छुट्टी पर चल रहे चिकित्सकों की गिनती मैन पावर में नहीं की थी. इस पर हमने एमसीआइ का ध्यान आकृष्ट कराया है.
सचिव ने कहा कि शिक्षकों की कमी साक्षात्कार के जरिये पूरी की जायेगी. इसमें हम उम्र संबंधी छूट (67 वर्ष तक) भी देने जा रहे हैं. वहीं शिक्षकों की प्रोन्नति की प्रक्रिया भी चल रही है. रिम्स निदेशक के संबंध में एक सवाल पर सचिव ने साफ किया कि निदेशक, रिम्स को बरकरार रखने के पीछे कोई मजबूरी नहीं है. बीच में रिम्स में हुई मारपीट व बाद की स्थिति के कारण वह बने हुए हैं. एक गुट चाहता था कि वह हटाएं जायें, पर तत्काल ऐसा करके हम कोई इंप्रेशन (संकेत) देना नहीं चाहते थे. एक अनुभवी व कुशल रिम्स निदेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही ऐसा कर लिया जायेगा. उधर मंत्री से यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने रिम्स में किसी को अपना विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) बनाया है? मंत्री ने ना में उत्तर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें