12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरे अभिभावक

रांची : फीस वृद्धि वापस लेने, वार्षिक शुल्क बंद करने, 25 प्रतिशत बीपीएल बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने सहित अन्य मांगों को लेकर फेडरेशन ऑफ झारखंड अभिभावक महासंघ ने सोमवार को लालपुर चौक में प्रदर्शन किया. इस अवसर महासंघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जब तक मांगें नहीं मानी जायेंगी, शहर के विभिन्न […]

रांची : फीस वृद्धि वापस लेने, वार्षिक शुल्क बंद करने, 25 प्रतिशत बीपीएल बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने सहित अन्य मांगों को लेकर फेडरेशन ऑफ झारखंड अभिभावक महासंघ ने सोमवार को लालपुर चौक में प्रदर्शन किया. इस अवसर महासंघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जब तक मांगें नहीं मानी जायेंगी, शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर प्रदर्शन किया जायेगा. मंगलवार को हरमू चौक, बुधवार को कोकर चौक में प्रदर्शन होगा.
श्री राय ने कहा कि पूरे राज्य में आरटीइ एक्ट का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है और निजी स्कूल इसकी आड़ में अधिकारियों के साथ मिल कर अपनी मनमानी कर रहे हैं. प्रदर्शन में संजय शर्राफ, सुशील कुमार, श्रवण श्रीगुप्ता, मंडल दा, मनीष कुमार, मनोज विजय, अभिजीत चटर्जी, धर्मेद्र कुमार, महेंद्र ठाकुर, अशोक अग्रवाल, नीरज भट्ट, इंद्रभूषण पांडेय, मनोज कुमार, पुरुषोत्तम चटर्जी, आरिफ खान, शंकर मुंडा, जितेंद्र कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें