28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासस और बीसीकेयू के समर्थक गिरफ्तार

रांची/धनबाद : धनबाद के दोबीरी बीजीआर आउटसोर्सिंग लोडिंग प्वाइंट पर कोयला गिराने को लेकर रविवार को हुई हिंसक झड़प के मामले में झरिया व धनसार पुलिस ने आधे दर्जन मासस व बीसीकेयू समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जमसं (कुंती) समर्थक चंदन राठौर दोबारी निवासी ने झरिया थाने में सोमवार को सहाना पहाड़ी […]

रांची/धनबाद : धनबाद के दोबीरी बीजीआर आउटसोर्सिंग लोडिंग प्वाइंट पर कोयला गिराने को लेकर रविवार को हुई हिंसक झड़प के मामले में झरिया व धनसार पुलिस ने आधे दर्जन मासस व बीसीकेयू समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जमसं (कुंती) समर्थक चंदन राठौर दोबारी निवासी ने झरिया थाने में सोमवार को सहाना पहाड़ी के मासस समर्थकों के नौ लोगों पर घर में घुस कर छेड़खानी, छिनतई व मारपीट का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने कुंदन भुइयां, कृष्णा भुइयां, पतरंग चौहान व विनोद चौहान को गिरफ्तार किया है, जबकि रंजीत चौहान, मनीष चौहान, मनोज चौहान, अजय यादव व महेश चौहान फरार हैं.
दूसरी ओर जमसं समर्थक सेलो पासवान दुर्गापुर घनुडीह निवासी ने झरिया थाने में लिखित शिकायत मासस समर्थक सहाना पहाड़ी निवासी किशु चौहान, होरी लाल चौहान, महेश बेलदार, गुरुसहाय चौहान, चांदो बेलदार, मनोज बेलदार, विनोद बेलदार, मनी, बेलदार, बेड़ा कोलियरी निवासी मानिक भुइयां, गोलकडीह के सपन पासवान पर मारपीट, किशु चौहान पर गोली चलाने का मामला दर्ज कराया. अपनी शिकायत में कहा है कि रविवार को सूचना मिली कि परियोजना में उत्पादन शुरू हो गया है.
उसे देखने गया था, तभी किशु चौहान ने साथियों के साथ हमला किया. इधर, गिरफ्तारी के विरोध में सहाना पहाड़ी की मासस समर्थक महिलाएं सोमवार को झरिया थाना पहुंचीं. सभी निदरेष लोगों को छोड़ देने की मांग कर रही थीं. इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों के साथ उनकी झड़प भी हुई. महिला पुलिस ने बल प्रयोग कर जबरन सभी को थाने से खदेड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें