Advertisement
रेडी टू इट का करें बहिष्कार : सुबोधकांत
राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष मोरचा का धरना रांची : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष मोरचा ने सोमवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर आयुक्त कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों की मांगें जायज हैं. इस मामले को […]
राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष मोरचा का धरना
रांची : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष मोरचा ने सोमवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर आयुक्त कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों की मांगें जायज हैं. इस मामले को लेकर वे रांची से लेकर दिल्ली तक आंदोलन करेंगे.
श्री सहाय ने कहा कि सरकार द्वारा जिस रेडी टू इट की शुरुआत की जा रही है. उस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए. क्योंकि झारखंड की गरीब जनता माड़ भात-साग भात खाना पसंद करती है, न कि पैकेट वाला फूड. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोरचा के महासचिव सुंदरी तिर्की ने कहा कि रेडी टू इट के इस खाद्यान्न का सेविका व सहायिका उठाव न करें. कार्यक्रम को बहालेन कच्छप, एनुल हक अंसारी, रणविजय सिंह, गीता देवी, रीता आइंद, लीला देवी एवं ललिता देवी ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement