छह जिलों के हैं बच्चे
चार माह चलेगा अभियान
रांची : केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार सात अप्रैल से एक टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इसे मिशन इंद्रधनुष नाम दिया गया है. यह अभियान राज्य के उन छह जिलों में चलेगा, जहां पूर्ण टीकाकरण वाले बच्चों का अनुपात शेष जिलों से कम है. पाकुड़, साहेबगंज, गोड्डा, गिरिडीह, देवघर व धनबाद के कुल 1.04 लाख बच्चों का पूर्ण टीकाकरण करना इस अभियान का उद्देश्य है.
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने यह जानकारी दी. वह सोमवार को नेपाल हाउस सचिवालय स्थित अपने कक्ष में पत्रकारों से बात कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि टीकाकरण का यह अभियान अप्रैल से जुलाई-2015 तक, यानी चार माह चलेगा. हर महीने की सात से 14 तारीख तक यह अभियान गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों तथा अन्य चयनित स्थलों पर चलेगा. फिर भी पूर्ण टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मी व सहिया डोर-टू-डोर जायेंगे.