20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉय ऑफ गिविंग वीक

रांची: दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों के साथ-साथ झारखंड के रांची व जमशेदपुर में भी जॉय ऑफ गिविंग वीक को एक त्योहार की तरह मनाया जायेगा. दान देने, दूसरों को खुशी देने, सुविचार व अच्छे संस्कारों को आम आदमी व संस्थाओं तक पहुंचाने के लिए वर्ष 2009 में इस कार्यक्रम की […]

रांची: दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों के साथ-साथ झारखंड के रांची व जमशेदपुर में भी जॉय ऑफ गिविंग वीक को एक त्योहार की तरह मनाया जायेगा. दान देने, दूसरों को खुशी देने, सुविचार व अच्छे संस्कारों को आम आदमी व संस्थाओं तक पहुंचाने के लिए वर्ष 2009 में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. हर वर्ष दो से आठ अक्तूबर तक देश के विभिन्न शहरों में जॉय ऑफ गिविंग वीक का आयोजन किया जाता है. रांची व जमशेदपुर में इस वर्ष पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जॉय ऑफ गिविंग वीक से जुड़े कार्यकर्ता वेंकट कृष्णन ने प्रभात खबर को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रांची जिमखाना क्लब, केजीवीके, आइआइएम रांची, दीपशिखा, झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स, फ्रेंडस ऑफ ट्राइबल सोसाइटी, नरेगा वाच, राइट टू फूड कार्यक्रम से जुड़े कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मिले. सभी ने इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी का भरोसा दिया है.

नेशनल इंटीग्रेशन की भावना
वेंकट कृष्णन ने कहा कि जॉय ऑफ गिविंग वीक हमें दूसरों की मदद करने की आंतरिक खुशी प्रदान करेगा. क्षेत्रीयता और धार्मिक दायरे से परे जॉय ऑफ गिविंग वीक हर वर्ग को जोड़ने का काम करता है. इस कार्यक्रम के पीछे नेशनल इंटीग्रेशन (राष्ट्रीय एकता) की भावना निहित है.

कई उल्लेखनीय कार्य किये
वेंकट कृष्णन ने बताया कि इस त्योहार को मनानेवाले लोगों ने कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं. मुंबई के एक सरकारी स्कूल के बच्चों ने एक-एक रुपये जमा कर स्कूल के मूक बधिर बच्चों की सहायता की. भुवनेश्वर के ऑटोचालकों ने पुरी यात्र की ख्वाहिश रखनेवाले वृद्धों को मुफ्त में ऑटो रिक्शा में पुरी ले जाने का कार्यक्रम चलाया. चेन्नई की महिला स्वयं सहायता समूहों के एक फेडरेशन ने 15 हजार किलो दाल, चावल, चीनी आदि संग्रह कर वहां के सरकारी अस्पताल प्रबंधन को दिया. चेन्नई के एक होटल मालिक महादेवन की पहल पर अन्य होटल मालिकों व कलाकारों ने बैटल ऑफ द बुफे नामक कार्यक्रम चलाया. इससे जरूरतमंदों की सेवा की गयी. पिछले वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन कर 2.5 करोड़ रुपये एकत्र किये गये थे. वर्ष 2013 के अक्तूबर माह में बैटल ऑफ बुफे कार्यक्रम का आयोजन चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद व पुणो में किया जाना है.

विलियर्ड खिलाड़ी गीत सेठी की पत्नी किरण सेठी स्कूली बच्चों की सहायता से डिजाइन फोर चेंज कांटेस्ट का आयोजन करती है. भारत के 1800 स्कूलों समेत 40 देशों में जॉय ऑफ द गिविंग वीक के दौरान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी प्रकार दिल्ली की गूंज संस्था वस्त्र सम्मान कार्यक्रम के तहत पुराने वस्त्रों को संग्रह कर, उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम कर रही है. श्री कृष्णन ने झारखंड के लोगों व संस्थाओं से जॉय ऑफ गिविंग के सफल आयोजन की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें