रांची: राज्य के 54 अंचलों में ऑनलाइन सुविधाएं राज्य सरकार तय कार्यक्रम के तहत बहाल नहीं कर सकी है. सरकार ने 15 जुलाई और 15 अगस्त तक इन अंचलों में कंप्यूटरीकरण का काम पूरा कर वहां ऑनलाइन सुविधाएं देने की योजना बनायी थी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से नेशनल लैंड रिकार्डस मैनेजमेंट प्रोग्राम (एनएलआरएमपी) के तहत भूमि के दस्तावेजों के कंप्यूटरीकरण का व्यापक कार्यक्रम तैयार किया था.
इसमें से 15 जुलाई 2013 को रांची, हजारीबाग, बोकारो, लातेहार के 11 अंचलों में ऑनलाइन सुविधाएं शुरू करनी थीं.
15 अगस्त तक 20 जिलों के 43 अंचलों में यह कार्यक्रम शुरू करना था. नेशनल इंफॉरमेटिक्स सेंटर (एनआइसी) के सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी आने की वजह से सरकार की ऑनलाइन योजना का कार्यक्रम धरातल पर नहीं उतर सका. अब सरकार ने एनआइसी के अधिकारियों को सॉफ्टवेयर अपडेट करने का निर्देश दिया है. सरकार ने सभी संबंधित सीआइ व अंचल अधिकारियों का डिजिटल सिग्नेचर सेंटर को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था.