Advertisement
योजना क्रियान्वयन संबंधी रिपोर्ट मांगी
स्वास्थ्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की रांची : स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समय सीमा तय करने के लिए कार्ययोजना संबंधी एक बैठक हुई. आरसीएच सभागार, नामकुम में आयोजित यह बैठक विभागीय सचिव के विद्यासागर की अध्यक्षता में हुई. सचिव ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में क्रियान्वित की जाने वाली […]
स्वास्थ्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की
रांची : स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समय सीमा तय करने के लिए कार्ययोजना संबंधी एक बैठक हुई. आरसीएच सभागार, नामकुम में आयोजित यह बैठक विभागीय सचिव के विद्यासागर की अध्यक्षता में हुई. सचिव ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में क्रियान्वित की जाने वाली केंद्रीय व राज्य योजनाओं से संबंधित निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये. सबसे कहा गया कि वे इन योजनाओं से संबंधित समयबद्ध रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर दें.
चालू योजनाओं की शेष राशि का आवंटन भी 15 दिनों के अंदर करने को कहा गया. वहीं मुख्य अभियंता को नये भवन निर्माण के लिए एक सप्ताह के अंदर स्थल चयन करने का निर्देश दिया गया है. सीएचसी, पीएचसी व अन्य भवन निर्माण में हो रहे विलंब से नाराज सचिव ने काम में तेजी लाने व इसकी समय सीमा निर्धारित करने को कहा है.
सचिव ने स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा सेक्टर में मानव संसाधन से संबंधित ब्योरा तैयार करने को भी कहा है. प्रभारियों से कहा गया है कि मेडिकल कॉलेजों में स्नातकोत्तर पाठय़क्रमों के अपग्रेडेशन के लिए कार्य योजना बनाएं. विभिन्न जिलों के निदेशक स्तर के नोडल चिकित्सा पदाधिकारियों को सचिव ने निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने जिले में दवाओं व उपकरणों की उपलब्धता व कमी संबंधी रिपोर्ट दें. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि किसी चीज की कमी होगी, तो संबंधित नोडल पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे. बैठक में उप सचिव राम कुमार सिन्हा, अभियंत्रण कोषांग के सभी अभियंता, राज्य स्तर के निदेशक, अपर निदेशक व उप निदेशक सहित आयुष निदेशालय के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement