Advertisement
जानकारी नहीं देता स्कूल प्रबंधन
बस संचालन के संबंध में 50 में से मात्र नौ स्कूलों ने ही भेजी सूची रांची : जिला प्रशासन के आदेश को लेकर स्कूल प्रबंधन कितना गंभीर है, इसका उदाहरण जिला परिवहन कार्यालय को मिली स्कूलों की सूची से पता चलता है. जिला परिवहन कार्यालय ने कुछ दिनों पहले शहर के सारे निजी स्कूलों से […]
बस संचालन के संबंध में 50 में से मात्र नौ स्कूलों ने ही भेजी सूची
रांची : जिला प्रशासन के आदेश को लेकर स्कूल प्रबंधन कितना गंभीर है, इसका उदाहरण जिला परिवहन कार्यालय को मिली स्कूलों की सूची से पता चलता है. जिला परिवहन कार्यालय ने कुछ दिनों पहले शहर के सारे निजी स्कूलों से बसों के संबंध में सारी जानकारी मांगी थी. विडंबना यह है कि आदेश के बावजूद अब तक मात्र आठ निजी स्कूलों ने ही जानकारी भेजी है, जबकि शहर के 50 निजी स्कूलों को बसों के बारे में जानकारी देने का आदेश दिया गया था.
यही नहीं अब जिला प्रशासन ने अखबार के माध्यम से सूचना प्रकाशित कर स्कूलों से जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है. इन स्कूलों को दूसरी बार नोटिस भेजा गया है.
क्या-क्या जानकारी मांगी गयी है
वाहन नंबर, वाहन मालिक का नाम, किस तरह के वाहन, सीटों की क्षमता, निबंधन की तिथि, परमिट की वैधता, इंश्योरेंस की वैधता, फिटनेस की स्थिति व टैक्स पेड की तिथि शामिल है.
किन-किन स्कूलों ने भेजी है जानकारी
डीएवी पब्लिक स्कूल गांधीनगर, मनन विद्या डुमरदग्गा बूटी, बिशप वेस्टकॉट गल्र्स स्कूल डोरंडा, बिशप स्कूल ओल्ड एचबी रोड, केराली स्कूल सेक्टर-2 एचइसी, विवेकानंद विद्या मंदिर धुर्वा, जवाहर विद्या मंदिर श्यामली रांची, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल दीपाटोली व लॉयला कान्वेंट स्कूल डूमरदग्गा बूटी रोड.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement