Advertisement
आइटीआइ व्यवसाय अनुदेशक
रांची : 2010 में आइटीआइ व्यवसाय अनुदेशकों (ट्रेड इंस्ट्रक्टर) के 150 से अधिक सफल अभ्यर्थियों को अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. सफल छात्रों का कहना है कि 15 नवंबर 2010 को 22 अनुदेशकों को तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने नियुक्ति पत्र दिया था. उसके बाद से समय-समय पर 350 अनुदेशकों को ही नियोजित […]
रांची : 2010 में आइटीआइ व्यवसाय अनुदेशकों (ट्रेड इंस्ट्रक्टर) के 150 से अधिक सफल अभ्यर्थियों को अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. सफल छात्रों का कहना है कि 15 नवंबर 2010 को 22 अनुदेशकों को तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने नियुक्ति पत्र दिया था. उसके बाद से समय-समय पर 350 अनुदेशकों को ही नियोजित किया गया.
अन्य सफल अभ्यर्थी अब भी बेरोजगार हैं. बेरोजगार अनुदेशकों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास, श्रममंत्री राज पालिवाल, श्रम सचिव राहुल शर्मा समेत कई मंत्रियों को मांग पत्र सौंप कर उन्हें नियोजित करने की मांग की पर इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. सफल अनुदेशकों का कहना है कि चयनित सभी अभ्यर्थियों का मूल प्रमाण पत्र भी श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से उन्हें वापस नहीं लौटाया गया है. इससे दूसरी परीक्षा में शामिल होने में उन्हें दिक्कत हो रही है. प्रमाण पत्रों और अन्य दस्तावेजों की जांच नवंबर 2010 के पहले पूरी की जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement