Advertisement
राज्य भर में आम की फसल चौपट
रांची : रांची सहित राज्य के अन्य इलाके में आम की फसल लगभग चौपट हो गयी है. इस बार आम के पेड़ मंजर से लदे थे. किसानों को उम्मीद थी कि फसल अच्छी होगी, पर मंजर कुम्हला गये और झड़ने लगे. आम के पत्ते व मंजर से तैलीय पदार्थ ज्यादा निकलने लगा. गिरे मंजर तेल […]
रांची : रांची सहित राज्य के अन्य इलाके में आम की फसल लगभग चौपट हो गयी है. इस बार आम के पेड़ मंजर से लदे थे. किसानों को उम्मीद थी कि फसल अच्छी होगी, पर मंजर कुम्हला गये और झड़ने लगे. आम के पत्ते व मंजर से तैलीय पदार्थ ज्यादा निकलने लगा. गिरे मंजर तेल में सने लगते थे. मंजर गिरने के बाद अब इसके पतले डंठल गिरने लगे हैं.
कुल मिला कर आम के ज्यादातर पेड़ सपाट नजर आने लगे हैं, जैसे उन पर मंजर लगे ही नहीं थे. पहले भरपूर मंजर देख खुशी जताने वाले किसान अब उदास लग रहे हैं. महिलौंग के गणोश महतो के घर में आम के छह पेड़ हैं. अच्छी नस्ल के इन कलमी आम वृक्षों पर खूब फल लगते हैं, पर इस बार गणोश उदास हैं. हालांकि मंजर की बीमारी वह पहले ही भांप गये थे तथा अपने बेटे को इस पर दवा छिड़काव करने को कहा था, पर बेटे ने ऐसा नहीं किया.
दरअसल मंजर झड़ने की शिकायत राज्य भर से आ रही है. विधायक डॉ इरफान अंसारी ने भी विधानसभा में इससे संबंधित सवाल उठाया था. उन्होंने सदन को जानकारी दी थी कि नारायणपुर, जामताड़ा, विद्यासागर व मिहिजाम इलाके में आम की फसल 60 फीसदी बरबाद हो चुकी है. कृषि विभाग से उन्होंने जानना चाहा था कि क्या यह बात सही है? यदि सही है तो विभाग इसके लिए क्या कर रहा है. इस पर कृषि विभाग की ओर से जवाब दिया गया था कि शिकायत की जानकारी मिलने पर छिड़काव किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement