25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन विभागों को मिलेगा स्कॉच अवार्ड-2013

रांची: झारखंड के तीन विभागों को स्कॉच अवार्ड-2013 का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलेगा. झारखंड एजेंसी फॉर प्रोमोशन ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (जैप आइटी), झारखंड पुलिस और समाज कल्याण विभाग को नामित किये गये हैं. दो सितंबर को नयी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में सूचना-तकनीक विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, समाज कल्याण विभाग की प्रधान सचिव […]

रांची: झारखंड के तीन विभागों को स्कॉच अवार्ड-2013 का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलेगा. झारखंड एजेंसी फॉर प्रोमोशन ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (जैप आइटी), झारखंड पुलिस और समाज कल्याण विभाग को नामित किये गये हैं.

दो सितंबर को नयी दिल्ली में आयोजित एक समारोह में सूचना-तकनीक विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, समाज कल्याण विभाग की प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा और झारखंड पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक एसएन प्रधान को यह पुरस्कार दिया जायेगा. इस कार्यक्रम में यूआइडीएआइ के अध्यक्ष नंदन नीलेकणी, रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ सी रंगराजन और अन्यउपस्थित रहेंगे.

जैप आइटी का नामांकन ई-निबंधन, इ-डिस्ट्रिक्ट और सहकारी बैंकों के कंप्यूटरीकरण के लिए किया गया है. वहीं समाज कल्याण विभाग का नामांकन छात्रवृत्ति योजना और नीलकंठ के लिए किया गया है. इन विभागों का समावेश पुरस्कार के लिए आइटी तकनीक का अधिकाधिक उपयोग करने के लिए किया गया है. स्कॉच फाउंडेशन का यह पुरस्कार अपने आप में काफी प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता है. भारत के लिए यह राष्ट्रीय पुरस्कार की तरह है. जानकारी के अनुसार, एक पुरस्कार बिहार सरकार के नगर विकास और आवास विभाग को मिल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें