रांची: समाज कल्याण विभाग की प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा ने कहा कि युवा पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं को समङो, उसका दुष्प्रभाव जानें व समस्याओं के निदान के लिए पहल करें. इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने का प्रयास करें.
संत जेवियर्स कॉलेज के जियोलॉजी विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय जियोफेस्ट ‘आह्वान – 2013’ में उन्होंने ये बातें कही. सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड के एसएन सिन्हा व जीएसआई के सीनियर जियोलॉजिस्ट देबोश्री प्रताप सिंह ने प्रदूषण नियंत्रण से जुड़ी बातें बतायीं. इस अवसर पर प्राचार्य फादर निकोलस टेटे, फादर लकड़ा, फादर विनोद बिलुंग, डॉ नवीन कुमार, डॉ जयंत सिन्हा, डॉ प्रदीप सिन्हा उपस्थित थे.
प्रतियोगिताओं के परिणाम
एक्सटेम्पोर : इकरा अहमद प्रथम, अमन केशरी द्वितीय,गुलजार अंसारी तृतीय.
फेस पेंटिंग : ज्योति वंदना लकड़ा प्रथम, अनीमा मिंज द्वितीय, संदीप कुमार तृतीय.
बेस्ट ऑफ द बेस्ट : ईशा भगत व शुभा जायसवाल प्रथम, राज केरकेट्टा द्वितीय,सिरिल बेक तृतीय. टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता भी हुई.