रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने आदित्यपुर में कूड़ा प्रबंधन संस्थान का निर्माण करने का निर्देश दिया हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में निरीक्षण भवनों के निर्माण कार्यो में तेजी लाने के लिए पीपीपी मोड पर काम किया जाना चाहिए. श्री गौबा उद्योग विभाग के पदाधिकारियों के साथ राज्य में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे.
झारखंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जिनफ्रा) की मुख्य सचिव ने वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट की जानकारी ली. बैठक में उद्योग सचिव हिमानी पांडेय, कला-संस्कृति सचिव वंदना डाडेल और जिनफ्रा के प्रबंध निदेशक शशि शंकर के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.