Advertisement
पोस्टिंग के इंतजार में 24 इंजीनियर
हाल पथ निर्माण विभाग का रांची : पथ निर्माण विभाग में 24 कार्यपालक अभियंताओं की पोस्टिंग साढ़े तीन माह से नहीं हो रही है. वे पदस्थापन के इंतजार में बैठे हैं. रोज अपनी पोस्टिंग को लेकर इधर-उधर संपर्क करते हैं, पर बात नहीं बनती है. बैठे-बैठे यह वित्तीय वर्ष भी पार हो गया. इस तरह […]
हाल पथ निर्माण विभाग का
रांची : पथ निर्माण विभाग में 24 कार्यपालक अभियंताओं की पोस्टिंग साढ़े तीन माह से नहीं हो रही है. वे पदस्थापन के इंतजार में बैठे हैं. रोज अपनी पोस्टिंग को लेकर इधर-उधर संपर्क करते हैं, पर बात नहीं बनती है. बैठे-बैठे यह वित्तीय वर्ष भी पार हो गया. इस तरह अब इन इंजीनियरों को बिना काम लिये ही वेतन देना पड़ेगा, यानी बैठा कर रखने का भी वेतन सरकार वहन करेगी.
ये सारे इंजीनियर 15 दिसंबर से पदस्थापन के इंतजार में हैं. इन्हें विभाग ने सहायक अभियंता से कार्यपालक अभियंता पद पर प्रोन्नति दी है. इसके बाद इन्हें प्रोन्नत पद पर पोस्टिंग करनी थी.
क्यों नहीं हो रही है इंजीनियरों की पोस्टिंग
इनकी पोस्टिंग पर विभाग ने चुप्पी साध ली है. अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. एक साथ कई सहायक अभियंताओं को कार्यपालक अभियंता पद पर प्रोन्नति दी गयी थी. इनमें से अधिकतर की पोस्टिंग कर दी गयी थी. बिहार के समय में तदर्थ रूप में बहाल इंजीनियरों की भी कार्यपालक अभियंता पद पर पोस्टिंग कर दी गयी है, पर इन 24 को छोड़ दिया गया है. इसके लिए विभाग कोई कारण भी नहीं बता रहा है.
अभियंताओं की कमी का रोना रो रहे
इधर, पथ निर्माण विभाग के साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग व भवन निर्माण विभाग में कार्यपालक अभियंताओं की कमी है. विभाग अभियंताओं की कमी का रोना रो रहा है. सहायक अभियंताओं को कार्यपालक अभियंता का प्रभार देकर काम चलाया जा रहा है, जबकि इतने कार्यपालक अभियंता बैठे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement