21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची-रामगढ़ मार्ग पर चलना आज से महंगा

आज से ज्यादा टोल टैक्स की वसूली रांची : रांची-रामगढ़ मार्ग (एनएच 33) पर पड़ने वाले पुंदाग टोल प्लाजा से गुजरनेवाले वाहनों को बुधवार से ज्यादा टोल टैक्स देना होगा. यहां पर उनसे बढ़ी हुई दर से टोल टैक्स वसूला जायेगा. भूतल परिवहन व राजमार्ग मंत्रलय ने पुरानी दर में संशोधन करते हुए नयी दर […]

आज से ज्यादा टोल टैक्स की वसूली
रांची : रांची-रामगढ़ मार्ग (एनएच 33) पर पड़ने वाले पुंदाग टोल प्लाजा से गुजरनेवाले वाहनों को बुधवार से ज्यादा टोल टैक्स देना होगा. यहां पर उनसे बढ़ी हुई दर से टोल टैक्स वसूला जायेगा. भूतल परिवहन व राजमार्ग मंत्रलय ने पुरानी दर में संशोधन करते हुए नयी दर तय कर दी है. पहले कार, जीप, वैन व लाइट मोटर वाहनों को गुजरने पर जहां 60 रुपये देने पड़ते थे, वहीं अब उन्हें 85 रुपये देने होंगे. उसी तरह हल्के कॉमर्शियल वाहन, हल्के मोटर वाहन व मिनी बस को 95 की जगह 140 रुपये देने होंगे.
बस व ट्रक को 200 रुपये की जगह 290 रुपये, थ्री एक्सिस कॉमर्शियल वाहन को 220 की जगह 320 रुपये, एचसीएम, इएमइ या एमएवी (चार से छह एक्सिस वाले) वाहनों को 315 की जगह 455 व बड़े आकार वाले वाहनों को 380 की जगह 555 रुपये देने होंगे. उसी दिन वापसी होने पर कुछ राहत मिलेगी.
महीने भर का पास लेने व एकल मार्ग यात्रा के लिए कॉमर्शियल फीस (जो टॉल प्लाजा के जिले में रजिस्टर्ड हों) भी तय की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें