25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झापा नेता धनंजय गिरफ्तार

कार्रवाई : बुंडू बस स्टैंड का ठेका मैनेज करने पहुंचा रांची/बुंडू : बुंडू अनुमंडलीय परिसर में बस स्टैंड की नीलामी के क्रम में सहयोगियों के साथ रंगदारी करने पहुंचे काली चरण मुंडा उर्फ धनंजय मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया. धनंजय पूर्व में पुलिस के लिए स्पेशल पुलिस […]

कार्रवाई : बुंडू बस स्टैंड का ठेका मैनेज करने पहुंचा
रांची/बुंडू : बुंडू अनुमंडलीय परिसर में बस स्टैंड की नीलामी के क्रम में सहयोगियों के साथ रंगदारी करने पहुंचे काली चरण मुंडा उर्फ धनंजय मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया. धनंजय पूर्व में पुलिस के लिए स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) के रूप में काम कर चुका है.
गत विधानसभा चुनाव में धनंजय मुंडा झापा की टिकट से तमाड़ विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुका है. उसके खिलाफ पूर्व के एक केस में वारंट भी जारी था.
बुंडू डीएसपी राम सरेख राय के अनुसार सोमवार को बुंडू बस स्टैंड की नीलामी में शामिल होने के लिए वह अनुमंडल परिसर स्थित नगर पंचायत जा रहा था. जैसे ही अनुमंडल परिसर पहुंचा, उसे गिरफ्तार कर लिया गया. स्टैंड की नीलामी में शामिल होने पहले से ही कई लोग जुटे थे. नीलामी में बस स्टैंड का ठेका घनश्याम मुंडा को मिला. ज्ञात हो कि धनंजय का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पुलिस के अनुसार पहले वह माओवादी कुंदन पाहन के साथ काम करता था, लेकिन विवाद के बाद वह उससे अलग हो गया. इसके बाद धनंजय पुलिस के संपर्क में आया और एसपीओ के रूप में काम करने लगा. उसकी सूचना पर नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को कई सफलता मिली. बाद में धनंजय एसपीओ का काम छोड़ नेतागिरी करने लगा. धनंजय मुंडा नक्सलियों के निशाने पर भी है.
खादगढ़ा स्टैंड से पकड़े गये थे कई साथी
धनंजय मुंडा गत 13 मार्च को खादगढ़ा बस स्टैंड परिसर स्थित बुंडू बस स्टैंड में रंगदारी वसूलने सहयोगियों के साथ हथियार लेकर पहुंचा था. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर वहां से हथियार के साथ सात अपराधियों को गिरफ्तार किया था. इस घटना में 10 अपराधी भाग निकले थे. भागने वालों में धनंजय मुंडा (बुंडू), शहनवाज (मौलाना आजाद कॉलोनी), मो रसीद (चर्च रोड), मो शकील (मौलाना आजाद कॉलोनी), शमशाद (डोरंडा), बबलम, मो इतलाब, राजू देहाती, हरीश हसन उर्फ टोपी राजा (नाला रोड, हिंदपीढ़ी), अमजद गद्दी (इब्राहिम चौक, हिंदपीढ़ी) और सोनू इमरोज थे. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया था कि धनंजय मुंडा ने सोनू को स्टैंड की ठेकेदारी देने लिए बुलाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें