Advertisement
विद्यापति स्मृति पर्व समारोह कल से
आयोजन : हरमू मैदान में तीन दिन तक चलेगा कार्यक्रम घर व गली-मोहल्लों में जाकर दिया जा रहा है हकार रांची : झारखंड मिथिला मंच की ओर से दो अप्रैल गुरुवार से तीन दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह सह मिथिला महोत्सव का आयोजन हरमू मैदान में किया जायेगा. तीन दिवसीय आयोजन को भव्य बनाने के […]
आयोजन : हरमू मैदान में तीन दिन तक चलेगा कार्यक्रम
घर व गली-मोहल्लों में जाकर दिया जा रहा है हकार
रांची : झारखंड मिथिला मंच की ओर से दो अप्रैल गुरुवार से तीन दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह सह मिथिला महोत्सव का आयोजन हरमू मैदान में किया जायेगा. तीन दिवसीय आयोजन को भव्य बनाने के लिए जोर -शोर से तैयारी की जा रही है.
मंगलवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने तैयारी का जायजा लिया. मंच के पदाधिकारियों ने उन्हें तैयारी से अवगत कराया. इस बार न सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, बल्कि कवि सम्मेलन से लेकर व्याख्यानमाला तक आयोजित होगा. इसमें राज्य के अलावा अन्य राज्यों से भी कवि व बुद्धिजीवी हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं.
शाम साढ़े छह बजे से शुरू होगा कार्यक्रम : गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे. इस दौरान कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. श्रम कल्याण मंत्री राज पालिवाल स्वागताध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहेंगे. इस दिन बीसीसीआइ के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी व बॉक्सर अरुणा मिश्र को भी सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा स्मारिका अल्पना का लोकार्पण व मंच के द्वारा मैथिली गीत संग्रह की पुस्तक का विमोचन किया जायेगा.
रात नौ बजे से कवि सम्मेलन : रात नौ बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें दिल्ली से डॉ गंगेश गुंजन, दरभंगा से कमलाकांत, डॉ जय प्रकाश जनक व मणिकांत हिस्सा लेंगे. भिलाई से बुद्धिनाथ झा, राज्य के राजकुमार मिश्र, बंदिनी पाठक, डा कृष्ण मोहन झा, विवेकानंद ठाकुर, सियाराम झा सरस सहित अन्य कवि अपनी कविताओं से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुमकुम व अंजू का नृत्य, माधव, रामसेवक ठाकुर व राम बाबू, सुरेंद्र यादव, नंद यादव सहित अन्य कलाकार प्रस्तुति देंगे. इसी दिन शिवशंकर यादव जी को सम्मानित किया जायेगा.
तीन को विद्यापति व्याख्यानमाला व सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम के दूसरे दिन तीन अप्रैल को दिन के साढ़े दस बजे से पटेल भवन में विद्यापति व्याख्यान माला का आयोजन किया जायेगा. इसी दिन शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. इसमें झंझारपुर के इसराइल व पार्टी की ओर से पचनिया व पमारिया नृत्य व गीत प्रस्तुत किये जायेंगे. यह नृत्य व गीत विलुप्त होने के कगार पर आ गये हैं. इसके अलावा कई अन्य गीत-संगीत प्रस्तुत किये जायेंगे.
चार अप्रैल को रात भर सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम के तीसरे दिन चार अप्रैल को रात भर सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेगा. इसके अंतर्गत लोकगाथा राजा सलहेस, लोरिक विजय, आल्हा-उदल का गायन व लोक नृत्य भी पेश किया जायेगा.
माछ-भात से लेकर अन्य व्यंजनों के स्टॉल लगेंगे
तीन दिवसीय समारोह में माछ-भात से लेकर अन्य व्यंजनों के स्टॉल लगाये जायेंगे. कार्यक्रम स्थल के सामने यह स्टॉल लगेगा. इसमें मिथिला पेंटिग से लेकर पोथी-पतरा, सीडी सहित अन्य सामानों की बिक्री भी की जायेगी.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगे हुए स्वयं सेवक
तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वयं सेवक लगे हुए हैं. हर दिन जन-संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. घर-घर व गली-मोहल्लों में जाकर लोगों को इसमें शामिल होने के लिए हकार दिया जा रहा है. इसके अलावा निमंत्रण पत्र भी दिया जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री पाल झा, डॉ एससी झा, विवेकानंद झा मुन्नु , रामाकांत मिश्र, छत्तर सिंह, अक्षय सिंह, किशोर झा, प्रवीण झा, संतोष झा, मनोज मिश्र, दुर्गा शंकर सरदार सहित अन्य लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement