25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉ यूनिवर्सिटी में नेशनल मूट कोर्ट दो अप्रैल से

रांची : राष्ट्रीय मूट कोर्ट दो अप्रैल से लॉ यूनिवर्सिटी रांची में शुरू हो रहा है. इसका आयोजन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रांची की ओर से किया जा रहा है. इसका विषय ‘नेशनल ट्रायल एडवोकेसी’ रखा गया है. इसमें देश भर के 18 विधि विवि हिस्सा ले रहे हैं. इसका उदघाटन दो अप्रैल को शाम पांच […]

रांची : राष्ट्रीय मूट कोर्ट दो अप्रैल से लॉ यूनिवर्सिटी रांची में शुरू हो रहा है. इसका आयोजन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रांची की ओर से किया जा रहा है. इसका विषय ‘नेशनल ट्रायल एडवोकेसी’ रखा गया है. इसमें देश भर के 18 विधि विवि हिस्सा ले रहे हैं.
इसका उदघाटन दो अप्रैल को शाम पांच बजे लोकायुक्त अमरेश्वर सहाय व जस्टिस एनएन तिवारी करेंगे.
पांच अप्रैल तक चलने वाले इस मूट कोर्ट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए विवि की टीमें एक अप्रैल से पहुंचने लगेंगी. तीन अप्रैल से मूट कोर्ट प्रतियोगिता शुरू हो जायेंगी. जानकारी के अनुसार लॉ यूनिवर्सिटी रांची कीअपने स्थापना काल केबाद से यह पहली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है.
क्या होगा मूट कोर्ट में
मूट कोर्ट में प्रतिभागियों को एक सस्पेंस मर्डर केस दिया जायेगा. इसमें बहस होगी. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका उच्च न्यायालय के जज निभायेंगे.
कौन-कौन टीमें हिस्सा लेंगी
नालसार हैदराबाद, जीएनएलयू गांधीनगर, एचएनएलयू रायपुर, सिंबायोसिस पुणो, आरजीएनयूएल पटियाला, एमएस रमैया कॉलेज बेंगलुरू, एनएलयू ओड़िशा, एनएलयू कोच्ची, किट यूनिवर्सिटी भूवनेश्वर, गुरु गोविंद आइपी विवि दिल्ली, फैकल्टी ऑफ लॉ दिल्ली, अमेटी लॉ स्कूल दिल्ली, स्कूल ऑफ लॉ क्राइस्ट विवि बेंगलुरु, बीएनएलयू बिशाखापत्तम, राजस्थान विवि व केएलक्ष् सोसाइटी बेंगलुरु शामिल है.
नेशनल मूट कोर्ट में एनएलयू रांची उप विजेता
रांची : राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विवि, पटियाला द्वारा आयोजित चौथी राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विधि अध्ययन एवं शोध विवि रांची के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए उप विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया. इस प्रतियोगिता में देश के 50 विधि कॉलेज व विवि के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. एनएलयू रांची की ओर से राय निस्सीम कृष्ण, वीरा मेहरा व हेमंत जैन ने प्रतिनिधित्व किया. टीम की वीरा मेहरा को बेस्ट स्पीकर का खिताब दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें