Advertisement
ओझा ने गंगा जल मंगाया, उठा सवाल
रांची : भाजपा विधायक अनंत ओझा ने साहेबगंज से उत्तर वाहिनी गंगा जल विधानसभा में विधायकों के बीच बंटवाने के लिए मंगाया था. स्पीकर दिनेश उरांव ने भी सदन को सूचना दी कि अनंत ओझा ने उत्तर वाहिनी गंगा जल मंगाया है, बाहर वितरण किया जायेगा. इरफान अंसारी ने पहली पाली का सत्र खत्म होते […]
रांची : भाजपा विधायक अनंत ओझा ने साहेबगंज से उत्तर वाहिनी गंगा जल विधानसभा में विधायकों के बीच बंटवाने के लिए मंगाया था. स्पीकर दिनेश उरांव ने भी सदन को सूचना दी कि अनंत ओझा ने उत्तर वाहिनी गंगा जल मंगाया है, बाहर वितरण किया जायेगा. इरफान अंसारी ने पहली पाली का सत्र खत्म होते ही इस पर टिप्पणी कर दी. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का कहना था कि भाजपा खुद अपवित्र है. गंगा के नाम पर राजनीति हो रही है. भाजपा के लोग गंगा जल बांट रहे हैं. ये सांप्रदायिक ताकतों का नया खेल है.
पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि विधायक गंगा का महत्व ना जाने, दुर्भाग्य पूर्ण है. गंगा मां के समान है. उसका सम्मान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा बोल रहे हैं, एक बार गंगा में स्नान कर लें. जन्म से लेकर अब तक का पाप धुल जायेगा. ऐसे लोग अभागे हैं, जो गंगा पर कोई टिप्पणी करें. विधायक ने गंगा की महत्ता को देखते हुए गंगा जल मंगवाया है. विधायक अनंत ओझा का कहना था कि गंगा की महत्ता सभी जानें. स्वच्छता अभियान में सभी लोग शामिल हों. इसलिए जल मंगाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement