Advertisement
पूर्व नगर विकास मंत्री हरिनारायण राय की संपत्ति जब्त
रांची : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप में राज्य के पूर्व नगर विकास मंत्री हरिनारायण राय की देवघर स्थित संपत्ति जब्त कर ली है. जब्त की गयी संपत्ति की कीमत लगभग 1.87 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इस पूर्व मंत्री के खिलाफ संपत्ति जब्त करने की यह दूसरी कार्रवाई है. इडी दिल्ली […]
रांची : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप में राज्य के पूर्व नगर विकास मंत्री हरिनारायण राय की देवघर स्थित संपत्ति जब्त कर ली है. जब्त की गयी संपत्ति की कीमत लगभग 1.87 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इस पूर्व मंत्री के खिलाफ संपत्ति जब्त करने की यह दूसरी कार्रवाई है. इडी दिल्ली ने सोमवार को पूर्व मंत्री की संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त (प्रोविजनल अटैचमेंट) करने का आदेश जारी किया.
मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के तहत इस पूर्व मंत्री के बमपास टाउन स्थित मकान को जब्त कर लिया गया. मंत्री ने नाजायज तरीके से पैसे कमा कर मकान अपने भाई संजय राय के नाम पर बनवाये थे. इस मकान की लागत 50 लाख रुपये आंकी गयी है. पूर्व मंत्री के पैतृक गांव के मकान को भी जब्त कर लिया गया है. यह मकान पूर्व मंत्री की पत्नी सुशीला देवी के नाम पर है. इस मकान की लागत 37 लाख रुपये आंकी गयी है. इस पूर्व मंत्री की पत्नी ने पूछताछ के दौरान अपने आय के स्नेत की चर्चा करते हुए यह कहा था कि वह ब्यूटीशियन हैं और ब्यूटी पार्लर चलाती हैं. इसी से हुई आमदनी से उन्होंने घर बनवाया है.
हालांकि वह अपने ब्यूटी पार्लर का न तो ब्योरा दे पायी थीं न ही खुद के ब्यूटीशियन होने से संबंधित सवालों का जवाब. इसके अलावा मछली पालने के लिए 30 लाख रुपये की लागत से बनाये गये तालाब को भी जब्त कर लिया गया है. इडी ने पूर्व मंत्री की तीन कंपनियों की संपत्ति को भी जब्त कर लिया है.
पूर्व मंत्री की जिन कंपनियों की संपत्ति जब्त की गयी है, उसमें महामाया कंस्ट्रक्शन, मां गौरी कंस्ट्रक्शन और बाबा बासुकीनाथ डेयरी प्रोजेक्ट का नाम शामिल है. इडी ने पूर्व मंत्री, उनकी पत्नी और भाई के नाम देवघर, रांची के बैंकों में खोले गये बैंक खातों सहित 30 सावधि जमा राशि को जब्त कर लिया है. इडी ने इससे पहले मनी लाउंड्रिंग के आरोप में पूर्व मंत्री की 66 हजार रुपये की संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement