रांची: राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में छात्रों के मनोरंजन के लिए लगे झूले गायब हो गये हैं. रांची के 600 स्कूलों में झूले लगाये गये थे. सर्व शिक्षा अभियान के तहत झूले के लिए प्रति स्कूल 25 हजार रुपये दिये गये थे. अब इन विद्यालयों में न झूले हैं और ना ही इसके अवशेष. कुछ तो रखरखाव के अभाव में टूट गये और कुछ चोरों की भेंट चढ़ गये. इस तरह केवल रांची जिले में ही लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बरबाद हो गये. राज्य के अन्य जिलों के स्कूलों में भी झूले लगाने की योजना थी. कुछ विद्यालयों ने जगह के अभाव में झूले की राशि लौटा दी थी. जिन स्कूलों में झूले बचे हुए हैं, वहां भी उनके अवशेष ही दिखायी देते हैं. टूटे फूटे झूलों की ओर कोई छात्र जाता तक नहीं. कई स्कूलों में चहारदीवारी नहीं होने के कारण झूले चोरी हो गये हैं.
एक स्कूल को चार झूला
एक स्कूल में चार प्रकार के झूले दिये गये थे. स्कूलों में सामान्य झूला के अलावा शी-शॉ, फिसलन पटटी व गोल झूला लगाये गये थे. वर्ष 2006-07 में ही इन झूलों को लगाया गया था, लेकिन एक वर्ष व्यतीत होते ही इनमें से अधिकांश टूट गये.
घटिया सामान की आपूर्ति
झाशिप द्वारा झूला खरीदने के लिए 25 हजार विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) को दिये गये थे. विभागीय पदाधिकारियों ने अपनी मर्जी के अनुसार एजेंसी व दुकान तय की. अधिकांश स्कूलों में घटिया झूले की आपूर्ति की गयी.
रखरखाव की अनदेखी
स्कूलों में झूले तो लगा दिये गये, पर इनके रखरखाव के लिए राशि नहीं आवंटित की गयी. झूला में आयी मामूली खराबी भी ठीक नहीं करायी गयी. इससे झूले बेकार हो गये.